- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- Finance Company में चोरों की सेंध,...
Finance Company में चोरों की सेंध, अगर तीसरा लॉकर टूटता तो...

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। परासिया रोड स्थित HDB Finance Company में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोर सेंध मारकर लॉकर में रखी नकदी चुरा ले गए। बड़ी बात तो यह है कि चोर सिर्फ दो लॉकर ही तोड़ पाए। यदि वे तीसरा लॉकर तोड़ने में कामयाब हो जाते तो यह चोरी लगभग दो करोड़ रुपए की होती।
पुलिस ने बताया कि फाइनेंस कंपनी द्वारा लोगों को गोल्ड लोन दिया जाता है। तीसरे लॉकर में लोगों के जेवरात गिरवी रखे हुए थे। चोर सिर्फ वह लॉकर तोड़ पाए, जिसमें 59 हजार 776 रुपए कैश रखे हुए थे। यदि वे सोना रखे लॉकर को तोड़ लेते तो दर्जनों लोगों की संपत्ति एक साथ चुरा ले जाते। फाइनेंस कंपनी के मैनेजर गजानंद पिता शिवप्रसाद अग्रवाल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है।
CCTV DBR ले गए साथ
फाइनेंस कंपनी में लगे CCTV कैमरे के डीबीआर चोर चुरा ले गए। इस वजह से पुलिस को रिकार्डिंग नहीं मिल सकी है। शहर में पूर्व में हुई तीन चोरी की वारदातों में भी चोर CCTV कैमरे के डीबीआर चुरा ले गए थे, जिससे चोरों के फुटेज पुलिस को नहीं मिल सके।
न सुरक्षाकर्मी, न ही अलार्म की व्यवस्था
इस चोरी की घटना से फाइनेंस कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। TI सुमेर सिंह ने बताया कि फाइनेंस कंपनी ने न तो सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं न ही अलार्म की व्यवस्था बनाई है। शहर में चल रही इस तरह की फाइनेंस कंपनियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया जाएगा।
Created On :   9 Aug 2017 11:31 PM IST