थर्ड पार्टी सर्वे में पॉजीटिव आने पर ही शहर को मिलेंगे स्वच्छता के नंबर

Third party survey started even before the cleanliness survey team arrived
थर्ड पार्टी सर्वे में पॉजीटिव आने पर ही शहर को मिलेंगे स्वच्छता के नंबर
थर्ड पार्टी सर्वे में पॉजीटिव आने पर ही शहर को मिलेंगे स्वच्छता के नंबर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। स्वच्छता सर्वेक्षण टीम के आने से पहले ही थर्ड पार्टी सर्वे शुरू हो गया है। यहां पर शहर की जनता से आठ सवाल पूछे जाएंगे, जिसके जवाब के आधार पर सफाई के लिए जनता का मिजाज जाना जाएगा। इन कुल आठ सवालों के जवाब के आधार पर थर्ड पार्टी सर्वे में मिलने वाले अंक शामिल रहेंगे। इसके लिए 1969 नंबर जारी किया गया है, जिसमें फोन लगाने के बाद कुल आठ प्रश्न किए जाएंगे और इस पर जवाब देना होगा। एक मोबाइल फोन से सिर्फ एक बार ही किया जा सकेगा।
पॉजीटिव फीडबैक पर मिलेंगे अच्छे अंक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में कुल चार हजार अंक है, जिसमें से 1400 अंक सिर्फ सिटीजन फीडबैक पर आधारित है। स्वच्छ सर्वेक्षण में पॉजीटिव फीडबैक पर अच्छे नंबर मिलेंगे। हालांकि 1969 के अलावा थर्ड पार्टी सर्वे होगा जो वार्डों में भी पहुंचेगी। 1400 अंकों के इस फीडबैक में मोबाइल से दी गई जानकारी के भी नंबर जुड़ेंगे।
देश के छटवें नंबर पर छिंदवाड़ा
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगरनिगम छिंदवाड़ा से एक से दस लाख की आबादी वाले शहरों में छटवें स्थान पर पहुंच गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोडिंग और इसके उपयोग के साथ स्वच्छता की शिकायत और इसके निराकरण में यह अंक मिले हैं। पिछले कुछ दिनों से शहर की रैंकिंग 11 वे नंबर पर आ गई थी।
पॉलीथिन की जब्त, लगाया जुर्माना
नगरनिगम की टीम ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई करते हुए पॉलीथिन जब्त की। सहायक आयुक्त रोशन सिंह बाथम के साथ पहुंची टीम ने गांधीगंज क्षेत्र में डिस्पोजल ग्लास विक्रेता रियान जैन पर पांच हजार रुपए और विजय कुकरेजा पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इस दौरान जोन प्रभारी रामवृक्ष यादव, सुनील मालवी, अनिल लोट सहित अन्य थे। इसी प्रकार राजस्व विभाग की टीम ने भी अलग-अलग स्थान पर पहुंचकर पॉलीथिन जब्त किया।
ये सवाल पूछे जाएंगे
आपका शहर स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भाग ले रहा है क्या इसकी जानकारी है।
क्या पिछले वर्ष की तुलना में आपका शहर अधिक स्वच्छ है।
सार्वजनिक स्थल पर कूड़ेदान रखे गए हैं या नहीं और इसमें अलग-अलग कचरा पृथककरण किया जा रहा है या नहीं।
घर-घर कचरा एकत्रीकरण के लिए वाहन आ रहे हंै या नहीं और इसमें कचरा पृथककरण हो रहा है या नहीं।
पिछले वर्ष की तुलना में मूत्रालय और शौचालय की संख्या में इजाफा हुआ है या कमी हुई।
सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई और सुविधाजनक है या नहीं है।
नोट- कुछ इस तरह के सवाल होंगे जिसमें अच्छा, सबसे अच्छा या फिर सुधार नहीं तीन बिन्दुओं पर जवाब दिया जाएगा।

Created On :   6 Jan 2018 1:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story