- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीस फीट गहरी खाई में गिरा साबुन से...
तीस फीट गहरी खाई में गिरा साबुन से भरा ट्रक, तीन की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी घाट के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर साबुन से भरा ट्रक तीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। गुरुवार सुबह हुए इस हादसे में ट्रक में सवार चालक और दो अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई है। तीनों घायलों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सौंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पतालरेफर कर दिया गया।
उमरानाला चौकी पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग दस बजे छिंदवाड़ा से साबुन लेकर नागपुर की ओर जा रहा ट्रक घाटी के एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर लगभग तीस फीट गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने से ट्रक के परखच्चे उड़ गए। गनीमत है कि ट्रक में सवार खापाभाट निवासी 25 वर्षीय मोनू पिता पिज्जू, 40 वर्षीय बलवान पिता ब्रजलाल इनवाती और एक अन्य को गंभीर चोटें आई है। 108 एम्बुलेस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू टीम ने एम्बुलेंस की स्ट्रेचर से रस्सी बाधकर तीस फीट गहरी खाई से तीनों घायलों को बाहर निकाला। इस दौरान राहगीरों ने पुलिस और रेस्क्यू टीम की मदद की।
कुछ साबुन लूटने में लगे रहे-
सड़क हादसे में घायल लोगों की मदद करने की बजाए कुछ ग्रामीण साबुन के कार्टून लूटने में लगे रहे। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ऐसे ग्रामीणों को यहां से खदेड़ा और राहत कार्य शुरू किया। देर शाम तक उमरानाला चौकी का आरक्षक घाटी पर तैनात रहा।
Created On :   2 Jan 2020 11:03 PM IST