कैंसर से जूझ रहे इस बच्चे को है आपकी मदद की जरूरत

This child battling with cancer needs your help
कैंसर से जूझ रहे इस बच्चे को है आपकी मदद की जरूरत
कैंसर से जूझ रहे इस बच्चे को है आपकी मदद की जरूरत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कैंसर से जूझ रहे 4 वर्षीय ऋषभ कश्यप को मदद की दरकार है। झारखंड राज्य के कोलेबिरा जैसे छोटे गांव से बच्चे का इलाज कराने नागपुर पहुंचे ऋषभ के पिता दिवाकर कश्यप ने इलाज पर अब तक 8 से 9 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। डॉक्टरों ने बच्चे को ब्लड कैंसर बताया है। इलाज पर 30 लाख खर्च होने की जानकारी दी गई है। एक-एक इंजेक्शन 3-3 लाख का होने की जानकारी दी गई है। पिछले तीन महीने से बच्चे का नागपुर के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पास में जितना पैसा था, वह खर्च हो चुका है। ऐसे में बच्चे के पिता को मदद की जरूरत है। उन्होंने झारखंड राज्य में मुख्यमंत्री निधि के लिए आवेदन करने के साथ नेताओं के सामने भी गुहार लगाई है, किन्तु अब तक उन्हें कोई मदद नहीं मिली है। बाहरी राज्य से होने की वजह से वे नागपुर में किसी से परिचित नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने माध्यमों का सहारा लेकर ऋषभ की मदद के लिए लोगों से सामने आने की अपील की है। मददगार दिवाकर कुमार कश्यम के बैंक ऑफ इंडिया, शाखा कोलेबिरा, झारखंड के खाता क्रमांक 459610110009152, आईएफएससी कोड-BKID0004596 पर मदद कर सकते हैं। मदद के लिए  7004919967 मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं। 

Created On :   25 April 2021 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story