यह शख्स अबतक कई दुर्लभ सांपों की बचा चुका है जान

This person has so far saved the lives of many rare snakes
यह शख्स अबतक कई दुर्लभ सांपों की बचा चुका है जान
फिर जंगल में छोड़ा यह शख्स अबतक कई दुर्लभ सांपों की बचा चुका है जान

डिजिटल डेस्क, यवतमाल। सटे मादणी बोरगांव में एक किसान के खेत में दुर्लभ 2 सांपों को पकड़ एमएच 29 हेल्पिंग हैंड के दल ने जीवनदान दिया है। सोमवार की दोपहर मादणी निवासी गजानन तोटे के खेत में स्थित तबेले में 2 दुर्लभ सांप दिखाई दिए। जिसकी जानकारी हेल्पिंग हैंड के टीम को मिली। टीम के प्रज्वल तुरकाने, चेतन मुनेश्वर, बॉबी बगमारे, किसान निलेश मेश्राम तोटे के खेत में पहुंचे। उस वक्त वहा एक 5 फिट लंबा जहरीला नाग व उसके ही पास में मालनजाती का दुर्लभ सांप दिखाई दिया। उक्त तीनों सर्पमित्रों ने दोनों सांप को पकड़कर दोनों सांपों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी। वन विभाग में दोनों सापों की एन्ट्री कर गांव के बाहर जंगल में छोड़कर जीवनदान दिया। 

Created On :   12 Oct 2021 12:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story