- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- 45 करोड़ पर पानी फिरा, बेतरतीब...
45 करोड़ पर पानी फिरा, बेतरतीब विकास, सड़क तोड़ो बनाओं तोड़ो

डिजिेटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पहले करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाओं और फिर उसकों दूसरी निर्माण योजना के नाम पर तोड़ दो, ऐसा ही कुछ इन दिनों शहर में हो रहा है। शहर में बेतरतीब विकास के कारण ऐसी स्थिति बनी है। जहां कुछ दिनों पहले करोड़ों रुपए की लागत से सड़क बनाई गई, वहां सड़क नालियों को तोड़कर अब इसमें सीवरेज और जलआवर्धन की लाइन बिछाई जा रही है। पहले सड़क बनाने में करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद इन्हें तोड़ने से नगरनिगम के कामकाज पर सवालिया निशान लग गए है। इसके पीछे निगम अधिकारियों का कहना है कि जिस क्रम से योजनाएं आई है, उसी प्रकार काम किया जा रहा है। यह तर्क उस वक्त हजम नहीं होता है, जब इन कामों के लिए एक ही कन्सलटेंट कंपनी से डीपीआर तैयार कराकर इनके काम एक साथ शहर में होते हैं।
शहर में करोड़ों रुपए की लागत से सड़क, जल परिवहन की पाइप-लाइन सहित अन्य स्थायी-अस्थायी निर्माण कार्यों को तोड़ने की तैयारी हो रही है। पिछले पांच सालों में नगरपालिका कार्यकाल से लेकर अब तक नगरनिगम में बने लगभग सभी प्रोजेक्टों के ऐसे हाल है। इस मामले की फाइल और कन्सलटेंट कपंनियों के द्वारा तैयार किए गए डीपीआर सहित इसमें खर्च की गई भारी-भरकम राशि को लेकर सवाल उठ रहे है कि यदि करोड़ों रुपए की सड़क तोड़ना था तो इसे पहले बनाया ही क्यों।
फैक्ट फाइल
गलत कार्ययोजना से यह पड़ेगा प्रभाव
- 80 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क और सीसी रोड टूटेगी।
- 35 करोड़ रुपए की लागत से अधिक वार्ड के अंदर बनी सीसी रोड टूटेगी।
- 49 करोड़ रुपए से जलआवर्धन योजना की बिछाई पाइप-लाइन प्रभावित होगी।
इनका कहना है
- निर्माण कार्यों के लिए प्लानिंग की जाती है। बहुत सी योजना पूर्व से बनी हुई है। इसके कारण नई योजनाओं को प्रभावित नहीं किया जा सकता। कार्ययोजना में यदि सड़क टूटती भी है तो इसे पूर्व की तरह बनाया जाएगा।
इच्छित गढ़पाले, आयुक्त, नगरनिगम
Created On :   30 Jun 2018 1:35 PM IST