नागपुर : इस बार कस्तूरचंद पार्क में नहीं होगा रावन दहन !

This time Ravan will not be combustion in Kastoorchand Park
नागपुर : इस बार कस्तूरचंद पार्क में नहीं होगा रावन दहन !
नागपुर : इस बार कस्तूरचंद पार्क में नहीं होगा रावन दहन !

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बीते कई सालों से दशहरे पर कस्तूरचंद पार्क में होने वाले रावण दहन पर इस बार संकट के बादल मंडरा रहे है। पार्क में रावण दहन के कार्यक्रम को मनपा की हेरिटेज कमेटी ने अनुमति देने से इंकार कर दिया है। इसे लेकर आयोजकों ने हाइकोर्ट का रुख किया है।

गौरतलब है कि कस्तूरचंद पार्क में सालों से रावण दहन करने की परंपरा है। बीते कुछ दिनों से शहर के कस्तूरचंद पार्क की बदहाली बढ़ने लगी थी। पार्क अतिक्रमण की चपेट में था, बल्कि यहां साल भर होने वाले व्यावसायिक कार्यक्रमों से पार्क को क्षति पहुंच रही थी। इस समस्या को नागपुर खंडपीठ ने गंभीरता से लिया और इस मामले में स्वयं जनहित याचिका दायर की थी।  इसके बाद पार्क पर किसी भी तरह के आयोजन को अनुमति देने पर हेरिटेज कमेटी को फैसला लेने के आदेश कोर्ट ने दिए थे।

आयोजन को अनुमति ना देने के हेरिटेज कमेटी के फैसले पर सनातन धर्म युवक सभा में असंतोष है। ऐसे में वो फिर एक बार हाईकोर्ट की शरण लेगा। आयोजकों की ओर से एडवोकेट अजय घारे पक्ष रखेंगे। हेरिटेज कमेटी के मना करने के बाद आयोजकों ने पिछले दिनों नागपुर खंडपीठ में अर्जी दायर कर आयोजन की अनुमति मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने आयोजकों को हेरिटेज कमेटी के पास जाने के आदेश दिए थे। बता दें कस्तूरचंद पार्क पर होने वाला रावण दहन शहर में होने वाले भव्य कार्यक्रमों में से एक है। दशहरा पर्व ना केवल धार्मिक बल्कि सांस्कृतिक दृष्टि से भी नागपुर का अहम कार्यक्रम है। हर दशहरे पर बड़ी संख्या में दूर दराज से लोग आयोजन को देखने पहुंचते है।

Created On :   25 Aug 2017 1:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story