ऑस्ट्रेलिया में नागपुर के इस युवक का बज रहा डंका, टॉप 20 में शुमार

This young talent of Nagpur capture rank in top 20 from Australia
ऑस्ट्रेलिया में नागपुर के इस युवक का बज रहा डंका, टॉप 20 में शुमार
ऑस्ट्रेलिया में नागपुर के इस युवक का बज रहा डंका, टॉप 20 में शुमार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरा नगरी का एक युवा गायक ऑस्ट्रेलिया में रहकर अपने देश की शान बढ़ा रहा है। देखा जाए तो, समूचे विश्व में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी ओर अपने घरों में नियमों का पालन कर क्वारंटाइन रहकर कुछ उम्दा कलाकार अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन कर भारत का नाम देश-विदेश में ऊंचा कर रहे हैं। नरेंद्र नगर इलाके में रहनेवाले संकेत राजेश तिवारी ने 2012 में प्रियदर्शिनी कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक में इंजीनियरिंग की थी। उसके बाद वे टीसीएस कंपनी, पुणे में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ज्वाइन हुए। कुछ दिनों तक टीसीएस में रहने के बाद वे सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में सीनियर सॉफ्टवेयर एनलिस्ट पद पर कार्यरत हैं। संकेत को बचपन से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उनकी माता स्वर्गीय- भारती तिवारी से मिली, उनकी मां खुद शास्त्रीय संगीत में विशारद (पंडित) थीं, जिनके सानिध्य में रहकर संकेत ने संगीत की साधना हासिल की। उसी साधना के बल पर संकेत सिडनी में देश का परचम लहरा रहे है। संकेत शुरू से ही सिडनी के मशहूर संगीत ग्रुप "DYZR MUSICAL BAND" से जुड़े हैं, जिसके जरिए उन्होंने अबतक सैकड़ों शो किए हैं, बताया जा रहा है कि वे सिडनी में कई चर्चित हिंदी रेडियो स्टेशन में भी अपनी गज़ल गायकी भी पेश कर चुके है, जहां लोगो ने उन्हें काफी सराहा भी है । 

संकेत तिवारी ने यू ट्यूब चैनल में "ब्लू बर्ड इवेंट लिमिटेड कंपनी" द्वारा आयोजित एक विश्वस्तरीय गायन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमे विश्व के लाखों प्रतियोगियों में से पहले टॉप 60 में उनका सिलेक्शन हुआ, उसके बाद टॉप 60 में से अब उनका सिलेक्शन टॉप 20 में हो चुका है। अब वे अंतिम दौर की स्पर्धा में पहुंच चुके है। जिसके जज महान भजनसम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा जी है। इस स्पर्धा का आयोजन विश्व की नामचीन ब्लू बर्ड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने किया है जिसका संचालन उभरती मधुर प्रख्यात गायिका प्रतिभासिंग बघेल कर रही है । प्रतिभा सिंग बघेल खुद सारेगामापा की विनर रही हैं। फिलहाल वे मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन, ऋचा शर्मा के समूह में रहकर अपनी कला का प्रदर्शन कर देश विदेश में कर भारत देश का नाम रोशन कर रही है।

Created On :   12 May 2020 12:02 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story