थोरात ने कहा - राष्ट्रवादी की अलग भूमिका नहीं, उद्धव इस्तीफा नहीं देते तो वातावरण अच्छा रहता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात ने कहा कि कोई किसी काम के निमित्त बाहर है, तो उसका गलत अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। अजित पवार के संबंध में पूछे गए सवाल पर थोरात ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रवादी की अलग भूमिका नहीं है। शरद पवार, अजित पवार ने समय-समय पर इसे स्पष्ट किया है। महाविकास आघाड़ी की वज्रमूठ मजबूत है। नागपुर में संवाद माध्यमों से बात करते हुए बालासाहब थोरात ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाड़ी की हवा है, इसलिए आघाड़ी तोड़ने का प्रयास शुरू है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा नहीं दिया होता, तो वातावरण और अच्छा रहा होता। उन्होंने कहा कि कोर्ट का निर्णय ऐतिहासिक और देश को दिशा देना वाला होगा। महाविकास आघाड़ी की एकजुटता देख भाजपा के नेता घबराए हुए हैं, इसलिए अलग-अलग प्रकार से दबाव बनाकर तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा कर रही फूट डालने का प्रयास: चव्हाण
महाविकास आघाड़ी की सभा से विरोधी पक्ष में एकजुटता दिख रही है। महाविकास आघाड़ी में कैसे फूट डाली जा सकती है, इसके लिए भाजपा के प्रयास शुरू हैं। यह आरोप पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने लगाया। नागपुर पहुंचे श्री चव्हाण ने कहा कि महाविकास आघाड़ी में फूट डाले बिना राज्य में सफलता नहीं मिलेगी, यह भाजपा के ध्यान में आ गया है। संवाददाताओं से बात करते हुए पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि फिलहाल राज्य में और देश में बुनियादी सुविधाओं का शाश्वत विकास नहीं हो रहा है। सर्वसामान्य और किसानों के प्रश्न कायम है, जिस कारण वज्रमूठ सभा के माध्यम से प्रश्न जनता के सामने लाने का हमारा प्रयास है।
Created On :   17 April 2023 7:22 PM IST