सीएम बघेल ने कहा- हर क्षेत्र में भय का महौल, विरोध करनेवालों को मिल रहा देशद्रोह का सर्टिफिकेट

Those opposing getting a certificate of Anti national - Baghel
सीएम बघेल ने कहा- हर क्षेत्र में भय का महौल, विरोध करनेवालों को मिल रहा देशद्रोह का सर्टिफिकेट
सीएम बघेल ने कहा- हर क्षेत्र में भय का महौल, विरोध करनेवालों को मिल रहा देशद्रोह का सर्टिफिकेट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि देश में हर क्षेत्र में भय बना हुआ है। भाजपा व भाजपा के नेतृत्व की सरकार के िवरोध में बोलनेवालों को देशद्रोह का सर्टिफिकेट दिया जाता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रवाद हिटलर व मुसोलिन के तानाशाह से प्रभावित है। उसी के प्रभाव में भाजपा काम कर रही है। मुख्यमंत्री बघेल ने दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्ता में बदलाव होगा। कांग्रेस उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार को यहां आए श्री बघेल पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने एजेंडा व चुनाव के घोषणापत्र पर अमल किया है। लेकिन जिस तरह से निर्णय लिया गया उससे नया प्रश्न उठने लगा है कि अन्य राज्यों में भी राष्ट्रपति शासन लगाकर उन्हें केंद्र शासित राज्य न बना दिए जाए। पुलवामा में सुरक्षा मामले की सचाई सामने नहीं आ पायी है। जिस क्षेत्र में जवान शहीद हुए वह अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र है। अब तक यह ठहराया नहीं जा सका है कि सुरक्षा में लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन हैं। नोटबंदी के बाद कितने नोट वापस आए इस संबंध में भी जानकारी सामने नहीं आयी है। भाजपा अनुत्पादक मुद्दों पर वोट मांगती हैं। प्रश्न तो यह भी उठने लगा है कि लोकसभा चुनाव में 6 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीते भाजपा के कई सांसदों के स्वागत में अधिक कार्यकर्ता भी नहीं जुट पाते हैं।

Created On :   14 Oct 2019 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story