- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जो खुद को कोरोना से नहीं बचा पाए,...
जो खुद को कोरोना से नहीं बचा पाए, वो जनता को कैसे सुरक्षित रख पाएंगे- नकुलनाथ

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। सांसद नकुलनाथ ने कोरोना संक्रमण के कारण बढ़ते मरीजों और बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं पर मध्यप्रदेश के वर्तमान हालातों पर चिंता जाहिर की है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधे हमला बोलते हुए कहा कि जो खुद को कोरोना वायरस से नहीं बचा सके वे प्रदेश की जनता को कैसे इस महामारी से सुरक्षित रख पाएंगे। प्रदेश की जनता जहां कोरोना महामारी से जूझ रही है ऐसे में सौदे से हथियाई गई सत्ता में चूर मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों का ध्यान जनसेवा में नहीं बल्कि खरीद फरोख्त में लगा हुआ है। उन्हें उन सीटों की चिंता सता रही है, जहां जनता उपचुनावों में गद्दारों को सबक सिखाने वाली है। श्री नाथ ने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर वर्तमान सरकार का ध्यान नहीं है। कोरोना कंट्रोल को लेकर कोई सीरियस प्लान सरकार के पास नहीं है। संक्रमितों की संख्या जब सैकड़ों में थी तब लॉकडाउन कर दिया। अब हजारों-लाखों में पहुंचने पर अनलॉक कर रहे हैं। अस्पतालों में इलाज की कोई सुविधा नहीं है। कोरोना को लेकर क्या तैयारियां की जानी चाहिए इस ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनकी सरकार का ध्यान नहीं है। श्री नाथ ने कहा कि शिवराज ने शपथ लेने के बाद मंत्रिमंडल गठन और विभागों के बंटवारे में ही प्रदेशवासियों को उलझाकर रखा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुद को टाइगर बताते हैं। प्रदेश के हालातों से महसूस हो रहा है कि दोनों सिर्फ मुंह के शेर हैं। उन्हें इस बात का भान नहीं है कि असली टाइगर अभी आने वाला है। श्री नाथ ने कहा कि उपचुनावों में कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में सभी सीटें जीतने वाली हैं। जनता सत्ता के भूखे इन लोगों को समझ चुकी है। प्रदेश को अस्थिरता के गर्त में ढकेलने वाले गद्दारों को सबक सिखाने का जनता ने पूरी तरह मन बना लिया है। उन्होंने छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि कोरोना काल में वे खुद अपना ध्यान रखें। ज्यादा से ज्यादा एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें।
Created On :   28 July 2020 7:06 PM IST