तेज बारिश से जिले में हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद

Thousands of hectares of crop wasted in the district due to heavy rains
तेज बारिश से जिले में हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद
बुलढाणा तेज बारिश से जिले में हजारों हेक्टेयर की फसल बर्बाद

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा। जिले में विगत दो-तीन दिनों से तेज बारिश हुई है। १८ मार्च दिन व रातभर बारिश हुई, इस से जिले के ९६ गांवों के २,३७१ हेक्टेयर पर के गेहूं, चना, प्याज व सब्जी की फसल क्षतीग्रस्त होने का प्राथमिक अंदाजा जिला कृषि विभाग ने व्यक्त किया है। जिले में मलकापुर तहसील में सर्वाधिक नुक्सान हुआ। मलकापुर तहसील के ३१ गांवों का १,३५८ हेक्टेयर क्षेत्र तेज बारीश व ओले से प्रभावित हुआ। उसके साथ ही खामगांव तहसील के २५ गांव के ४६९ हेक्टेयर क्षेत्र पर स्थित फसलों का नुकसान हुआ। मेहकर तहसील के तीन गांवों में ओले गिरे उसमें २२२ हेक्टेयर तथा जलगांव जामोद तहसील के ११ व संग्रामपुर तहसील के २१ गांवों में १४६ व १३५ हेक्टेयर पर की फसलों को क्षती पहुंची। चिखली तहसील के ५ गांवों में ४१ हेक्टेयर पर के गेहुं, चना, आम, प्याज आदि फसलों को क्षति पहुंची एेसा अंदाज जिला कृषि अधिक्षक कार्यालय व्दारा बताया गया है।
 

Created On :   21 March 2023 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story