मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना की चुटकी, कहा- सीटी बजते ही सीमा पर पहुंचेगी लाखों की फौज

Thousands of soldiers will reach border on whistle- comic Comment by Diwakar
मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना की चुटकी, कहा- सीटी बजते ही सीमा पर पहुंचेगी लाखों की फौज
मोहन भागवत के बयान पर शिवसेना की चुटकी, कहा- सीटी बजते ही सीमा पर पहुंचेगी लाखों की फौज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा 3 दिन में स्वयंसेवकों को युद्ध के लिए तैयार करने को लेकर दिए बयान पर राजनीति गर्मा गई। शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने संघ प्रमुख का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। परिवहन मंत्री रावते ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब भारत को पाकिस्तान से डरने की जरूरत नहीं है। सीटी बजाने पर लाखों की फौज सीमा पर तैनात हो जाएगी। सैन्य भर्ती की जरूरत ही नहीं है। 

सैनिकों की सुरक्षा के लिए लाए गए 110 जैकेट्स खराब

परिवहन मंत्री रावते ने कहा कि सैनिकों की सुरक्षा के लिए लाए गए 110 जैकेट्स खराब निकले। इस तरह के मामले सामने आने पर भी प्रकरण दर्ज नहीं होते। सुरक्षा को खतरे में डालने वाले ठेकेदारों के खिलाफ भी अपराध दाखिल होना चाहिए। श्रीमंत राजे रघुजी महाराज भोसले (प्रथम) बहुउद्देशीय स्मृति प्रतिष्ठान और महाराजा ऑफ नागपुर ट्रस्ट की ओर से राजरत्न पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शिक्षक सहकारी बैंक के सभागृह में किया गया था। इस अवसर पर रावते बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मराठी उपभाषा भवन नागपुर में लाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को प्रयास करने चाहिए थे, लेकिन उपभवन एरोली में ले जाया गया। 

गडकरी पर भी निशाना

सत्ता में सहयोगी शिवसेना नेता दिवाकर रावते ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी पर भी निशाना साधा। नाम लिए बिना कहा कि भारतीय नौसेना का योगदान नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। मुंबई में 26-11 का हमला समुद्र मार्ग से ही हुआ था। महाराष्ट्र को मिले साढ़े सात सौ किलोमीटर के समुद्री किनारे की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी नौसेना पर है, लेकिन नौसेना को भी सीमा पर जाने की सलाह दी जाती है। नौसेना अगर सीमा पर गई तो पाकिस्तान से बड़े पैमाने पर आतंकवादी दाखिल होंगे। 

इनका हुआ सम्मान 

उल्लेखनीय कार्य करने वालों काे राजरत्न पुरस्कार दिया गया। सरिता कौशिक (पत्रकारिता), इतिहास-साहित्य क्षेत्र के लिए पुणे के डॉ. सुनील देवधर, क्रीड़ा क्षेत्र के लिए धनश्री लेकुरवाडे, संगीत क्षेत्र के लिए अमर विजय, छायाचित्रकार सुदर्शन साखरकर, विशेष कार्य के लिए वरिष्ठ समाजसेवी उमेश चौबे का सम्मान किया गया। 
 

Created On :   15 Feb 2018 5:12 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story