- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ATM कार्ड एक्टिवेट कराने के बहाने...
ATM कार्ड एक्टिवेट कराने के बहाने उड़ाई रकम

डिजिटल डेस्क,नागपुर। एटीएम कार्ड एक्टिवेट कराने के लिए अपरिचित के हाथ में अपना एटीएम कार्ड देना एक युवक को महंगा पड़ गया। उस अपरिचित ने उसकी आंखों के सामने धूल झोंककर उसके अकाउँट की राशि अपने अकाउंट में डाल ली।
एमआईडीसी थानांतर्गत की घटना है। एक युवक को अपना एटीएम कार्ड एटीएम सेंटर में अपरिचित व्यक्ति को देना उस समय महंगा पड़ गया, जब उस अपरिचित ने उसके एटीएम कार्ड का उपयोग कर अपने खाते में 9 हजार रुपए उसकी आंखों में धूल झोंककर निकाल लिया। जब एटीएम कार्ड धारक ने कुछ दिन बाद बैंक में एटीएम कार्ड को लेकर एक्टिवेट कराने गया तब उसे पता चला कि उसके बैंक खाते से एटीएम का उपयोग कर 9 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिया गया है। पीड़ित सचिन सुरेश पारधी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
तीन बार में निकाली रकम
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमर नगर रोड वानाडोंगरी विजय नगर एमआईडीसी निवासी सचिन पारधी (29) गत 29 दिसंबर को एमआईडीसी क्षेत्र में बालाजीनगर के एटीएम सेंटर पर अपना एटीएम लेकर एक्टिवेट करने गया। उस समय वहां एक अपरिचित व्यक्ति खड़ा था। सचिन काे लगा की एटीएम कार्ड शुरू करने के समय कोई गड़बड़ी न हो जाए, इसलिए उसने उस अपरिचित व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड दिया। उस अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड लिया। पिन नंबर पूछकर उस अज्ञात आरोपी ने सचिन के कार्ड काे एक्टिवेट कर तीन बार में करीब 9 हजार रुपए अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा लिया। तीन बार एटीएम कार्ड का उपयोग किए जाने के कारण सचिन के कार्ड से रुपए नहीं निकले, तब उस अपरिचित ने उसका एटीएम कार्ड वापस देकर वहां से चला गया। कुछ दिन बाद सचिन जब बैंक में जाकर पूछताछ किया तब उसे पता चला कि उसका एटीएम कार्ड एक्टिवेट हो गया है और उसके खाते से 9 हजार रुपए भी निकाल लिया गया है। तब सचिन ने 7 फरवरी को एमआईडीसी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाने के हवलदार मोहोड ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   9 Feb 2018 4:01 PM IST