- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- होटल के मालिक को दी धमकी, आठ बजे...
होटल के मालिक को दी धमकी, आठ बजे आता हूं, तुझे देख लूंगा, जा थाने में...
डिजिटल डेस्क, वर्धा. शहर के शंकर नवरखेले के होटल में रात के समय हथियार लेकर आए कुछ युवाओं ने न केवल होटल मालिक और वेटर के साथ मारपीट कर तोड़फोड़ की बल्कि यह कहकर पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी कि आठ बजे आता हूं, तुझे देख लूंगा, पुलिस थाने में जा। इस घटना के कारण होटल में भोजन करने आए ग्राहक जान बचाने के लिए भाग निकले। इसके बाद आरोपियों ने होटल के काउंटर से 10 हजार रुपए निकाले और भाग खड़े हुए। इस घटना के कारण शहर परिसर के होटल मालिक व नागरिकों में दहशत व्याप्त है। आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। शहर के शंकर नवरखेले के होटल में दो से तीन युवक वर्धा से भोजन करने आये थे। इस समय उन्होंने सब्जी खराब होने का कारण आगे कर प्लेट फंेक दी। इस बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद होटल मालिक ने कहा कि रुपए नहीं देना है तो मत दो लेकिन विवाद मत करो। इसके बाद ग्राहक ने होटल मालिक को देख लेने की धमकी दी और बिल पर अपना नाम विक्की जैस्वाल स्टेशन फैल लिखते हुए कहा कि मैं आठ बजे आता हूं। पुलिस में जा.. कहते हुए वहां से निकल गए। इसके कुछ समय बाद आठ से दस युवक होटल में तलवार लेकर आए और हमला कर दिया। होटल मालिक व उसके लड़के के साथ मारपीट कर होटल की तोड़फोड़ की। इससे भयभीत हुए ग्राहक वहां से भाग निकले। तोड़फोड़ करने के बाद हमलावरों ने होटल के काऊंटर से दस हजार रुपए लिए और भाग निकले । विक्की जैस्वाल नामक युवक द्वारा होटल में हमला कर दहशत फैलाने के कारण शहर के होटल मालिकों में भय निर्माण हो गया हैं। शहर में दहशत फैलानेवाले आरोपियों पर मामले दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। वहीं आरोपियों द्वारा पुलिस में जा कहने की बात को लेकर नागरिक इसे पुलिस के लिए खुली चुनौती मान रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए थे।
Created On :   13 Oct 2022 7:57 PM IST