- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गौवंश के झूठे प्रकरण में फंसाने की...
गौवंश के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देकर बंधक बनाकर रातभर पीटा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पिपरिया से पालतू मवेशी लेकर तामिया आ रहे एक बालक समेत तीन ग्रामीणों को बंधक बनाकर रातभर उनसे मारपीट और छोडऩे के एवज में पांच हजार रुपए की मांग का मामला सामने आया है। जब ग्रामीणों ने मारपीट का विरोध किया तो आरोपी उन्हें गौवंश तस्करी के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी देते रहे। आरोपियों के चंगुल से निकले ग्रामीणों ने देलाखारी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
चौकी प्रभारी पीएल उईके ने बताया कि तामिया के ग्राम धुरूयाढाना निवासी 35 वर्षीय बुधनलाल पिता सुकपाल परतेती, 40 वर्षीय फूलचंद भलावी समेत पांच लोग पिपरिया मजदूरी के लिए गए थे। बुधवार रात लगभग 8 बजे वे पालतू मवेशी लेकर वापस गांव लौट रहे थे। ग्राम दौरियाखेड़ा के सौमेश उर्फ बिट्टू, गोपाल बेलिया, राजकुमार नाथ, मुकेश सल्लाम ने उनका रास्ता रोककर गौवंश तस्करी का आरोप लगाते हुए मवेशी छीन लिए और मारपीट की। यहां से बुधनलाल समेत अन्य ग्रामीण जंगल की ओर भाग गए। सौमेश ने साथियों के साथ ऑटो से उनका पीछाकर बुधनलाल, फूलचंद और एक 15 वर्षीय बालक को कुआबादला के समीप पकड़ लिया। तीनों को जबरन दौरियाखेड़ा ले जाकर सौमेश के घर बंधक बनाकर रखा गया। मारपीट के बाद छोडऩे के एवज में पांच हजार रुपए की मांग करते रहे। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने सौमेश, गोपाल, राजकुमार और मुकेश के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 384, 341, 342, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
बंधकों ने परिजनों को दी सूचना-
चौकी प्रभारी पीएल उईके ने बताया कि बुधनलाल और उसके बंधक साथी गुरुवार सुबह शौच के बहाने घर से बाहर आए थे। बाहर आकर उन्होंने मोबाइल से परिजन व साथियों को घटना की सूचना दी। पीडि़त के परिजन व ग्रामीणों ने दौरियाखेड़ा पहुंचकर बंधकों को छुड़वाया और देलाखारी चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
Created On :   6 Aug 2021 9:33 PM IST