व्यापारी को तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

Threatened to kill businessman by showing sword
व्यापारी को तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी
वर्धा व्यापारी को तलवार दिखाकर दी जान से मारने की धमकी

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के तलेगांव शामजीपंत में आरोपी अन्नासिंग बादलसिंग बावरी निवासी शिखबेडा और जेलसिंग बावरी ने पटाखा व्यवसायी और उसके मित्र के साथ पटाखा खरीदते समय वादविवाद कर तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। तलेगांव निवासी फरियादी अमित अनिलराव घावडे अपने मित्र प्रीतम लोखंडे के साथ तलेगांव उड़ानपुल के नीचे दिवाली के दिन पटाखा बेच रहा था। उस दौरान फरियादी का मित्र भोजन करने गया तो दुकान फरियादी संभाल रहा था। तब गांव का अन्नासिंग बादलसिंग बावरी वहां आया और पटाखा लेने लगा और आरोपी ने पटाखा व्यवसायी प्रीतम लोखंडे के साथ वादविवाद चला गया। बाद में आरोपी मंगलवार सुबह 9.30 बजे फरियादी के घर में तलवार लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी के साथ जेलसिंग बावरी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तलेगांव पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच तलेगांव पुलिस कर रही है।
 

Created On :   27 Oct 2022 7:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story