गौर में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ , कामबंद की धमकी

Threats of cleaning, smashing, working with cleaning workers in Gaur
गौर में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ , कामबंद की धमकी
गौर में सफाई कर्मियों के साथ मारपीट, तोडफ़ोड़ , कामबंद की धमकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रानी अवंती बाई वार्ड के गौर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर सफाई कर रहे कुछ कर्मचारियों पर स्थानीय बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्होंने एक कर्मी दीपक बाल्मीक पर चाकू भी चलाए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन में भी तोडफ़ोड़ की गई। मामला पुलिस तक पहँुचा लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शशिकांत राना ने कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो रानी अवंती बाई वार्ड में सफाई व्यवस्था ठप रहेगी सफाई कर्मचारी शनिवार को काम नहीं करेंगे।
65 वर्षीय वृद्धा के साथ दुराचार
 कुण्डम थानांतर्गत सिलपुरा गाँव के पास एक युवक अनूप सिंह ने मण्डला जिला निवासी 65 वर्षीय वृद्धा के साथ दुराचार कर दिया। वृद्धा जबलपुर, खमरिया क्षेत्र में अपने भाई से मुलाकात कर बहू व बहन के साथ पैदल घर वापस  लौट रही थी, तभी 30 वर्षीय परिचित युवक भी रास्ते में साथ हो लिया और मौका मिलते ही महिला के साथ दुराचार कर दिया।
 

Created On :   16 May 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story