- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- मवेशियों से भरा ट्रक लूटने वाले तीन...
मवेशियों से भरा ट्रक लूटने वाले तीन आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। लोधीखेड़ा के मेहराखापा मेें मवेशियों से भरा ट्रक लूटने की वारदात बीती 4 नवम्बर को सामने आई थी। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ लूटा गया ट्रक, 18 मवेशी, दस हजार रुपए नकद और मोबाइल जब्त किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि बीती 4 नवम्बर को कार सवार तीन बदमाशों ने चालक से मारपीट कर मवेशियों से भरा ट्रक लूट लिया था। चालक सिवनी के घंसौर थाना के ग्राम दारोटखुर्द निवासी संतलाल पिता मेहतर सिंह धुर्वे की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। पुलिस टीम ने इंडिका कार मालिक नागपुर के कामगार नगर निवासी 35 वर्षीय शकील अहमद पिता सगीर अहमद से पूछताछ की। पूछताछ में शकील ने कबूल किया कि उसने साथी नागपुर के कपिल नगर निवासी 36 वर्षीय सज्जाद हुसैन और तक्षशिला नगर निवासी 34 वर्षीय सोनू उर्फ सुनील शेंडे के साथ मिलकर लूट की है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नागपुर से ट्रक, 18 मवेशी, मोबाइल और रुपए जब्त किए है। शकील के खिलाफ लोधीखेड़ा थाने में पूर्व में भी गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम होगी पुरस्कृत-
लूट के आरोपियों की नागपुर से गिरफ्तारी करने वाली टीम में सौंसर एसडीओपी सुरेशपाल सिंह, टीआई भूपेन्द्र गुलबांके, एसआई धर्मेन्द्र कुशराम, एसआई खैमेन्द्र जैतवार, एसआई जितेन्द्र यादव, आरक्षक मनीष टेमरे, अखिलेश प्रताप, भाग्यश्री, आदित्य रघुवंशी, शिवकरण पांडे शामिल है। एसपी द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Created On :   7 Nov 2020 10:33 PM IST