- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Three dead in different cases of accidents in Nagpur district
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, नाव पलटने से मछवारे की गई जान, मकान ढहने से कुचला गया मजदूर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना थानांतर्गत सुकली घारापुरे में टर्न लेते समय पानी का ट्रैक्टर बिजली के खंभे से टकरा गया। इस दौरान ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम मोरेश्वर राऊत (42), सुकली घारापुरे निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोरेश्वर राऊत गत दिनों अपने महिंद्रा ट्रैक्टर क्र.-एम.एच.-40-ए.-0491 से जा रहा था। ट्रैक्टर की ट्रॉली में पानी का टैंक था। पानी का टैंक खाली था। मोरेश्वर उस टैंक को भरने के लिए खेत के कुंए में जा रहा था। इस दौरान वह बिजली खंभे से टकरा जाने पर पलट गया। मोरेश्वर इस हादसे में जख्मी हो गया। उसे इंजन के कारण गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर हिंगना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गड्ढे में िगरे ट्रैक्टर को बाहर निकाला। उसके नीचे दबे चालक मोरेश्वर के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया। हिंगना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पारशिवनी में नाव पलटने से मछवारे की मौत
उधर पारशिवनी से करीब 34 किमी दूर पेंच नदी (नहर) में मछली पकड़ने गए मछवारे की नाव पलटने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरहर निवासी माधोराव इवनाते (55) पेंच नदी में मछली पकड़ने नाव से जाल लेकर गया था, इस बीच संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। डूबने से माधोराव की मौत हो गई। फरियादी बलदेव इवनाते(28) की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।
निर्माणाधीन मकान ढहने से मजदूर की मौत
वहीं इमामवाड़ा थानांतर्गत निर्माणाधीन मकान ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर का नाम शंकर महादेवराव चिचघरे (46), जुनी मंगलवारी निवासी है। शंकर चिचघरे इमामवाड़ा क्षेत्र में प्लॉट नं.-250, ऊंटखाना, दहीपुरा ले-आउट, स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने आया था। कार्य के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती िकया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: एक्सीडेंट के बाद युवक ने दोस्त को फोन पर कहा- ले चलो अस्पताल, इतने में बस टूट गई सांसे
दैनिक भास्कर हिंदी: गड़चिरोली में सड़क हादसे के दौरान दंपति सहित एक की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: तेज रफ्तार भागते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटे, तीन की दर्दनाक मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: ट्रक और कार में भिडंत, कार में सवार नौसेना के पूर्व अधिकारी सहित तीन की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: गाय को बचाने के प्रयास में फ्रांसीसी दंपत्ति दुर्घटनाग्रस्त