तीन मौतें... तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो की मौत, करंट से अधेड़ की जान गई

तीन मौतें... तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो की मौत, करंट से अधेड़ की जान गई
तीन मौतें... तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो की मौत, करंट से अधेड़ की जान गई

हर्रई और तामिया के पास सड़क हादसे, चौरई के बेलखेड़ा में करंट की घटना
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा ।
हर्रई से नरङ्क्षसहपुर मार्ग स्थित साईं मंदिर के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के बाद वाहन में फंसकर युवक काफी दूर तक घिसटता गया। सड़क हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना तामिया में सामने आई। यहां हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इसी तरह तीसरी घटना चौरई के ग्राम बेलखेड़ा की है। यहां करंट की चपेट में आए अधेड़ की मौत हो गई।
डंपर और बाइक की भिड़ंत में एक युवक की मौत
महादेव से लौटते वक्त मंगलवार को बाइक सवार तीन युवकों को तामिया के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने बताया कि गुलाबरा निवासी समर पिता सनकत, सिविल लाइन निवासी ऋतिक विश्वकर्मा और छोटी बाजार निवासी कान्हा ठाकुर मंगलवार को बाइक से महादेव से लौट रहे थे। तामिया के समीप एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल युवकों को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में ऋतिक विश्वकर्मा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की है।
गाड़ी में फंसकर काफी दूर तक घिसटता गया युवक, मौत
एएसआई आरएस पंदे्र ने बताया कि होशंगाबाद के ग्राम बिजनवाड़ा निवासी 30 वर्षीय विवेक पिता विजय विश्वकर्मा हर्रई निवासी अपनी बहन के घर रहकर काम करता था। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात नरङ्क्षसहपुर मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के समीप पैदल विवेक विश्वकर्मा को हर्रई की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विवेक गाड़ी में फंसकर काफी दूर तक घिसट गया था। गंभीर रुप से घायल युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज किया है।
करंट की चपेट में आए अधेड़ की मौत
चौरई के बेलखेड़ा से मंगलवार दोपहर एक अधेड़ को करंट लगने की वजह से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि बेलखेड़ा निवासी 50 वर्षीय रमेश पिता झाडू कहार को मंगलवार दोपहर लगभग 2.30 बजे करंट लगने की वजह से बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के हेमंत के खेत में रमेश अचेत अवस्था में मिला था। रमेश के शरीर पर करंट लगने के निशान मिले है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
 

Created On :   10 March 2021 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story