- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क हादसों में तीन की दर्दनका मौत,...
सड़क हादसों में तीन की दर्दनका मौत, 6 घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले में सोमवार रात से मंगलवार तक तीन भीषण सड़क दुर्घटनाएं सामने आई। इन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। वहीं छह लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
सोमवार रात को बैतूल मार्ग स्थित डीपीएस स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना मंगलवार दोपहर दमुआ में हुई। यहां झिरीघाट पर खड़े ट्रक से ऑटो जा टकराई। जिसमें चालक की मौत हो गई। वहीं पांच यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। तीसरा भीषण सड़क हादसा सौंसर में हुआ। यहां एक बाइक सवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने रौंद दिया। एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
सौंसर में दर्दनाक हादसा, एक मृत, एक गंभीर
सौंसर से छिंदवाड़ा मार्ग पर स्थित कृषि मंडी के समीप मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोटें आई हैं। टीआई सियाराम सिंह गुर्जर ने बताया कि ग्राम भाजीपानी निवासी 25 वर्षीय गणेश इरपाची अपने साथी 22 वर्षीय पंकज भलावी के साथ बाइक से सौंसर जा रहा था। कृषि मंडी के समीप अचानक बाइक के सामने गाय आ गई। गाय से टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने गणेश को अपनी चपेट में ले लिया। गणेश की मौके पर मौत हो गई। वहीं घायल पंकज को चोटें आई हैं।
झिरीघाट पर खड़े ट्रक से टकराई ऑटो, एक मृत, पांच घायल
दमुआ थाना क्षेत्र के झिरीघाट पर खड़े एक ट्रक से सवारी ऑटो जा टकराई। मंगलवार दोपहर हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं ऑटो सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टीआई कोमल दियावार ने बताया कि भाजीपानी से ऑटो चालक सवारी व सिंगाड़े लेकर सारणी जा रहा था। झिरीघाट पर खड़े ट्रक से ऑटो जा टकराई। हादसे में ऑटो चालक शहजाद अहमद की मौके पर मौत हो गई। वहीं ऑटो सवार पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।
सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बैतूल रोड स्थित डीपीएस स्कूल के समीप सोमवार रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से मामले की जांच की मांग की है। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि रोहना स्थित शंकरगढ़ निवासी 28 वर्षीय बबन पिता रामजी मरकाम को सोमवार रात डीपीएस स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल होने सेे जिला अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई पवन मरकाम ने पुलिस को बताया कि भाई बबन बाइक खरीदने घर से तीस हजार रुपए लेकर निकला था। उसके साथ दो अन्य युवक थे। घटना के बाद से दोनों युवक गायब हैं। वहीं घटनास्थल पर बाइक भी नहीं मिली और न ही बबन के पास रुपए मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   24 Nov 2020 11:00 PM IST