- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 12...
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, 12 घायल-जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के दो थाना क्षेत्रों में शनिवार को हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। चौरई थाना क्षेत्र के उमरिया इसरा में शनिवार दोपहर मैजिक वाहन और कार की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 12 यात्री घायल हो गए है। दूसरी घटना लावाघोघरी थाना क्षेत्र के बीजागोरा की है। जहां शनिवार सुबह ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई।
पहला मामला -चौरई के ग्राम पाथखेड़ा से कपुर्दा माता मंदिर जा रहे लोगों से भरे मैजिक वाहन को कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मैजिक वाहन उछलकर सड़क किनारे खेत में जा गिरा। इस हादसे में घायल ग्राम मोघर निवासी कुबेर इरपाची की मौके पर मौत हो गई। वहीं गाड़ी में सवार 12 लोगों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
यह हुए घायल- मैजिक और कार की टक्कर में सरस्वती पति कुबेर इरपाची, कुकडा जगत निवासी संतोषी पति पप्पू खावरी (30), विक्रांत पिता राजकुमार (17), कविता पिता राजकुमार (12), बबीता पिता राजकुमार (13), गणेशी पति राजकुमार (40), राजकुमार पिता मोदीलाल (45), शुभम पिता बीसूलाल चंद्रवंशी, विध्याधर (27), मल्लू (36), एक वर्षीय एंजिल को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।
दूसरा मामला- लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम बीजागोरा में ट्रैक्टर सहित थ्रेसर मशीन पलट गई। ट्रैक्टर में दबे चालक और सहायक की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दुनावा के ग्राम काटी में रहने वाले 35 वर्षीय संतोष पिता पंजाबराव बोडे और 50 वर्षीय मानिक पिता बाला बोडे गेंहू की गहानी करने बीजागोरा थ्रेसर मशीन लेकर आए थे। शनिवार सुबह मशीन लेकर जा रहे ट्रैक्टर का संतुलन बिगडऩे से मशीन और ट्रैक्टर दोनों पलट गए। ट्रैक्टर में सवार संतोष और मानिक दब गए थे। जिन्हें निकालकर जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
Created On :   7 April 2018 7:42 PM IST