- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की...
तीन सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, तीन घायल

- हर्रई, तामिया और कुंडीपुरा में हुई दुर्घटनाएं
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई, तामिया और कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों ने जान गंवा दी। वहीं तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। सोमवार को हर्रई के ग्राम घोघरी में बाइक सवार पेड़ से जा टकराए। तामिया के तुलतुला घाटी पर बाइक सवारों को डंपर ने टक्कर मार दी। तीसरा हादसा मंगलवार शाम कुंडीपुरा के बोरिया के समीप हुआ। इन तीनों दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पेड़ से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा गंभीर-
हर्रई थाना में पदस्थ एएसआई आरएस पंद्रे ने बताया कि घोघरी निवासी 20 वर्षीय दिनेश पिता मुकेश भलावी और 23 वर्षीय मनीष पिता भारत सल्लाम सोमवार को बाइक से तामिया के पातालकोट घूमने गए थे। यहां से लौटते वक्त घोघरी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में दिनेश और मनीष को गंभीर चोटें आई थी। परिचितों ने उन्हें इलाज के लिए हर्रई अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीष की हालत गंभीर है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
डंपर से टकराए बाइक सवार, एक मृत-
तामिया से कुआंबादला की ओर जा रहे बाइक सवार तुलतुला घाटी पर डंपर से जा टकराए। सोमवार को हुए इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि धोबीवाड़ा निवासी 21 वर्षीय परिलाल पिता तुलसी परतेती और रविशंकर पिता अंजूलाल परतेती सोमवार को तामिया से गांव लौट रहे थे। तुलतुला घाटी पर एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल दोनों युवकों को तामिया अस्पताल लाया गया। यहां रविशंकर की मौत हो गई। वहीं परिलाल अस्पताल में भर्ती है।
Created On :   13 July 2021 10:23 PM IST