एयरपोर्ट पर ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में दर्ज हुई तीन और एफआईआर 

Three more FIRs registered for taking bribe online at the airport
एयरपोर्ट पर ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में दर्ज हुई तीन और एफआईआर 
कार्रवाई एयरपोर्ट पर ऑनलाइन रिश्वत लेने के मामले में दर्ज हुई तीन और एफआईआर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई. इंटरनेशन एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों द्वारा गूगल पेके जरिए वसूली के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तीन और एफआईआर दर्ज की है।अहम बात यह है कि सीबीआई द्वारा दर्ज इन तीनों मामलो में कस्टम सुप्रिटेंडेंट और एयरपोर्ट पर मौजूद लोडर के सिंडीकेट की भूमिका सामने आई है।सीबीआई की जांच में पता चला है कि कस्टम अधिकारी विदेश से आने वाले हवाई यात्रियों को डरा धमका और उनके पासपोर्ट छीन कर फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देते थे। कार्रवाई से बचने के लिए यात्रियों से रिश्वत मांगी जाती थी और रिश्वत की रकम एयरपोर्ट पर कार्यरत लोडर के गूगल पे खाते में भेजने के लिए कहा जाता था।सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो हाल के दिनों में एक के बाद एक की गई इन कार्रवाई मेंअपराध का जो तरीका सामने आया है उससे साफ पता चलता है कि यह एक सिंडिकेट है जो अपने एक्सटार्शन कारोबार कोकिसी कारपोरेट बिजनेस की तरह चला रहा है।आशंका है कि इसका मास्टर माईंड कस्टम विभाग से ही हो सकता है। सीबीआई ने बीते10 मार्च को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जी-पे एक्सटोर्शन के जो तीन नए मामले दर्ज किए हैं उसमे 2 मामलों में एयर कस्टम सुप्रिटेंडेंटआलोक कुमार मुख्य आरोपी है। आलोक फिलहाल इस मामले में जमानत पर है। 
 

Created On :   13 March 2023 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story