तीन नए कोरोना मरीज, एक की मौत, नागपुर में संख्या हुई 711

Three new Corona patients, one dead in Nagpur, number reached to 711
तीन नए कोरोना मरीज, एक की मौत, नागपुर में संख्या हुई 711
तीन नए कोरोना मरीज, एक की मौत, नागपुर में संख्या हुई 711

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों की बढ़ती रफ्तार पर सोमवार को कुछ ब्रेक लगा है। सोमवार को अबतक केवल तीन मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल के लैब में हुई जांच में हिंगणा के एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नीरी लैब में दो सैंपल पॉजिटिव आए हैं। सावनेर स्थित आरएच रायसोनी में क्वारेंटाइन 92 लोगों के सैंपल जांच के लिए नीरी लैब भेजे गए थे, जिनमें से दो सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

कामठी मिलिट्री हॉस्पिटल में भी कोरोना का उपचार

अब चार अस्पतालों में कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मेयो, मेडिकल और एम्स के बाद कामठी स्थित मिलिट्री अस्पताल में भी कोरोना मरीजो का उपचार शुरू हो गया है। फिलहाल  मेयो में 78, मेडिकल में 97, एम्स में 47 और कामठी मिलिट्री अस्पताल में 2 मरीजों का उपचार जारी है।   

एक और मौत, मृतकों की संख्या 15

मेयो में भर्ती कोरोना मरीज की सोमवार को मौत हो गई, इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 15 पर पहुंच गया है। 

किडनी का मरीज

मेयो में भर्ती हंसापुरी के शेखबारी चौक के मरीज की सोमवार को मौत हो गई। 42 वर्षीय मरीज गंभीर स्थिति के कारण वेंटीलेटर पर था। उसे किडनी संबंधित गंभीर बीमारी थी, जिसके कारण 1 जून को उसे मेयो में भर्ती किया गया था और 2 जून को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेयो के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उसकी मौत श्वसन संबंधी अंगों के काम बंद करने के कारण हुई।  

 

Created On :   8 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story