- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन...
कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग डूबे

By - Bhaskar Hindi |31 Aug 2017 8:54 AM IST
कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग डूबे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानकापुर थानांतर्गत गायत्रीनगर झिंगाबाई टाकली में कुआं धंसने से एक ही परिवार के तीन लोग डूब गए। घटना में 2 वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि पति-पत्नी को रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है। घटना बुधवार की सुबह गायत्रीनगर नगर निवासी सुनील चौधरी के घर के समीप का कुआं धंसने से हुई। इस दौरान कुएं के पास ही खेल रहा उनका 2 वर्षीय पुत्र गिर गया।
बालक को गिरता देख उसकी मां बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ी और पत्नी और पुत्र को बचाने के लिए सुनील चौधरी ने छलांग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। टीम की मदद से सुनील चौधरी और उनकी पत्नी को बचा लिया गया, जबकि बालक को बचाने की कोशिश नाकाम रही। मामले की जांच जारी है।
Created On :   31 Aug 2017 1:36 PM IST
Next Story