- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक ही परिवार के तीन लोगों ने फुटाला...
एक ही परिवार के तीन लोगों ने फुटाला तालाब में कूदकर दी जान

डिजिटल डेस्क, नागपुर। घर से हास्पिटल जाने के लिए निकले एक परिवार के तीन सदस्यों ने फुटाला तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में नीलेश शिंदे(35), उसकी पत्नी रूपाली शिंदे(32) और बेटी रोही शिंदे (6) रामनगर, तेलंगखेड़ी निवासी हैं। इन तीनों ने एक साथ फुटाला तालाब में कूदकर जान दे दी। अंबाझरी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंबाझरी पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मत्यु का मामला दर्ज किया है। अभी तक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
सुबह घूमने निकले लोगों की दिखे तीनों के शव
पुलिस सूत्रों के अनुसार नीलेश शिंदे मोबाइल की दुकान में काम करता था.।वह अपनी पत्नी रूपाली और बेटी रोही के साथ रामनगर तेलंगखेड़ी, हनुमान मंदिर के पास रहता था। कल शाम को भोजन करने के बाद नीलेश शिंदे पत्नी और बेटी को दवाखाने ले जाने के बहाने घर से निकला। इस परिवार ने फुटाला तालाब में न जाने कब कूदकर आत्महत्या कर ली किसी को कुछ पता नहीं चला। आज सुबह तीनों का शव तालाब के पानी में सुबह टहलने वाले कुछ लोगों को दिखाई दिया। किसी ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचना दी। उसके बाद अंबाझरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से नीलेश, उसकी पत्नी और बेटी रोही का शव बाहर निकाला पुलिस ने पंचनामा कर उसे पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की खबर रामनगर परिसर में मिलते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया।
आर्थिक तंगी का संदेह
पुलिस को संदेह है कि आर्थिक तंगी के चलते इस परिवार ने आत्महत्या की होगी। पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है। साथ ही इस बात का भी पता लगा रही है कि इस परिवार ने कहीं कर्ज के चलते तो आत्महत्या नहीं की। चर्चा यह भी है कि नीलेश शिंदे पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। वह किस बात को लेकर परेशान था, इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। दोनों ही परिवार के लोगों से फिलहाल कुछ जानकारी नहीं मिल पाई है।


Created On :   3 Feb 2018 2:00 PM IST