- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पवई उपजेल की दीवार फांदकर भागे तीन...
पवई उपजेल की दीवार फांदकर भागे तीन कैदी; एक गिरफ्तार
डिजिटल डस्क पवई पन्ना । जिले के पवई तहसील मुख्यालय स्थित उपजेल से 3 कैदियों के दीवार फांदकर फरार होने का मामला सामने आया है। फरार हुये तीन कैदियों में से एक कैदी को पुलिस ने पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जिस कैदी को पकडऩे में सफल हुई है उसका दीवार फांदकर कूदने के दौरान पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिससे वह भाग नहीं पाया और सुरक्षा गार्डों द्वारा उसे गिरफ्त में ले लिया गया। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बीते कुछ महीनों पूर्व अलग-अलग मामलों में विचाराधीन कैदी महेंद्र सिंह आदिवासी निवासी रीठी जिला कटनी, अनिरुद्ध सिंह उर्फ पिंटू नुनागर थाना शाहनगर एवं लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा जेल में निरुद्ध थे, जिन्होंने जेल से फरार होने की योजना बनाई और मौका पाकर दीवार फांदते हुये जेल के बाहर निकल गये। जेल फांदने के दौरान लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि दो कैदी महेंद्र सिंह आदिवासी तथा अनिरुद्ध सिंह भागने में सफल हो गये। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। उपजेल पवई के जेलर एमपी मिश्रा ने बताया कि जो दो कैदी जेल से कूदने के बाद फरार हुये हैं, उन्हे पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं।
Created On :   12 Oct 2021 3:18 PM IST