सौंसर के देवी में मिले डेंगू के तीन संदिग्ध

Three suspects of dengue found in Saunsar ke Devi
सौंसर के देवी में मिले डेंगू के तीन संदिग्ध
सौंसर के देवी में मिले डेंगू के तीन संदिग्ध

 डिजिटल डेस्क छिन्दवाड़ा/सौंसर। सौंसर के ग्राम देवी में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छरों का प्रकोप बना हुआ है। गांव के तीन लोग डेंगू संदिग्ध मिले है। जिनका नागपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव में डेंगू संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद भी स्वास्थ्य अमले के यहां न पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके पूर्व सौंसर के गांधी चौक से लगे वार्ड नंबर 6 में 2 संदिग्ध मिले थे। बताया जा रहा है कि भक्ते परिवार की एक बालिका और चौरागड़े परिवार के दो बालकों में डेंगू के लक्षण मिले है। परिजनों ने उन्हें नागपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मरीजों के परिजनों के मुताबिक तीनों की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। इस मामले में मलेरिया निरीक्षक सुरेश आगरकर का कहना है कि देवी में डेंगू के मरीज मिलने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर यहां लार्वा नष्टीकरण कराया जाएगा।
शहर में लार्वा नष्टीकरण कर रही टीम-
इधर शहर की कई कॉलोनियों और मोहल्लों में डेंगू संदिग्ध मरीजों के मिलने पर मलेरिया विभाग की टीम लार्वा नष्टीकरण कर रही है। टीम ने मंगलवार को शहर के लोनियाकरबल स्थित आनंद नगर में सर्वे किया। यहां अधिकांश घरों में मच्छरों के लार्वा मिले है। जिन्हें नष्ट करने के साथ क्षेत्र में दवा का छिड़काव किया गया है।
 

Created On :   22 July 2021 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story