NMC : सामग्री खरीदी मेें गोलमाल, तीन अधिकारी सस्पेंड

Three suspended in NMCs spare parts scam,Corporator exposes
NMC : सामग्री खरीदी मेें गोलमाल, तीन अधिकारी सस्पेंड
NMC : सामग्री खरीदी मेें गोलमाल, तीन अधिकारी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  मनपा के कारखाना विभाग के सामग्री खरीदी में गोलमाल करने के आरोप के तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।  मनपा की आमसभा में तीनों कर्मचारियों पर घोटाले के आरोप लगने के बाद पीठासीन कार्यकारी महापौर दीपराज पार्डीकर ने सहायक आयुक्त विजय हुमणे, तत्कालीन विभाग प्रमुख उज्ज्वल लांजेवार एवं तांत्रिक अभियंता राजेश गुरनुले को निलंबित करने के निर्देश दिए। मनपा के कारखाना विभाग में पिछले दो साल में 2.31 करोड़ से अधिक रुपए के सामान की खरीदी की गई, इसमें गाड़ियों के टायर, बैटरी, उपकरण सहित अन्य छोटे-बड़े उपकरणों की खरीदी बाजार कीमत से दो से पांच गुना अधिक दाम पर की गई। सामान की खरीदी प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को निलंबित करने का मुद्दा शुक्रवार को महल स्थित टाउन हाॅल में आयोजित आमसभा में कांग्रेस के नगरसेवक संदीप सहारे ने उठाया।
विपक्ष नेता तानाजी वनवे ने कहा कि मामले में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। आभा पांडे ने पूछा कि स्पष्ट कीजिए कि सामान खरीदी रेट कांट्रेक्ट पर की गई या नहीं? सतीश हाेले ने कहा कि कारखाना विभाग के कर्मचारी काम नहीं करते हैं, सभी गाड़ियां बाहर भेजते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो। नगरसेवक प्रवीण दटके ने भी चर्चा में प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा। प्रशासन की ओर से विभाग प्रमुख सहायक आयुक्त विजय हुमणे ने रेट कांट्रेक्ट के अनुसार सामग्री खरीदने की जानकारी आमसभा में दी। सत्तापक्ष नेता संदीप जोशी ने कहा कि कारखाना विभाग में खरीदी का मामला गंभीर है, इसमें शामिल दोषियों की संख्या बढ़ सकती है। 15 दिन में जांच होनी चाहिए। कार्यकारी महापौर दीपराज पार्डीकर ने तीनों अधिकारियों को निलंबित करते हुए 15 दिन में जांच कर अगली आमसभा में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
खरीदे गए सामानों की सूची
टाटा कंपनी की गाड़ी ईएक्स-2515 के एमआरएफ कंपनी के टायर की कीमत बाजार में 14,800 है, उसे 35,950 रुपए में खरीदा गया।
बाजार में रेडियल टायर की कीमत 18,400 रुपए, खरीदा गया 85,456 रुपए में।                                                      12 वोल्ट की बैटरी की कीमत बाजार में 5,390 रु., खरीदा गया 18,500 रुपए में।
जेसीबी ऑयल फिल्टर की कीमत बाजार में 600 रु., खरीदा गया 5,842 रुपए में।
जेसीबी की बैटरी की बाजार कीमत 12,700 रुपए, खरीदा गया 29,570 रुपए में।
डीजल फिल्टर की कीमत बाजार में 550, रु., खरीदा गया 15,784 रुपए में।
ऐसी अनेक वस्तुएं या पार्ट्स हैं, जिन्हें कंपनियों से तीन गुना अधिक कीमतों पर खरीदा गया है।

Created On :   9 Dec 2017 5:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story