- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीन एटीएम से रकम उड़ा ले गये चोर,...
तीन एटीएम से रकम उड़ा ले गये चोर, नए-नए तरीके का कर रहे इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एटीएम से पैसे चुराने का शातिरों ने नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है। बाकायदा कार्ड स्वाइप किया, पिन नंबर डाले और जब कैश ट्रे ऊपर आया तो साइड से स्क्रू ड्राइवर की मदद से बॉक्स खोलकर नगदी निकाल ली। इसी अंदाज में चार एटीएम से पैसे निकाले गए हैं। एक यूनियन बैंक और तीन बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम को शातिरों ने निशाना बनाया है। जूनी कामठी क्षेत्र में हुई इस तरह के वारदात के बाद से पुलिस जांच में जुट गई है। नागपुर में एटीएम से पैसे चोरी की इस तरह की यह पहली घटना है। जिस तरह इस घटना को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि चोर एटीएम की पूरी प्रक्रिया से वाकिफ हैं। वह मशीन की एक-एक हरकतों को भली-भांति जान रहे हैं।
जूनी कामठी क्षेत्र में जय स्तंभ चौक और अग्रवाल भवन के पास लगे यूनियन बैंक और बैंक ऑफ इंडिया के चार एटीएम से दो अज्ञात चोरों ने नकदी 78 हजार 500 रुपए चुरा लिए। दोनों शातिर चोर सबसे पहले बेखौफ होकर एटीएम में जाते हैं। दो एटीएम कार्ड को मशीन के अंदर डालकर स्वाइप करते हैं। उसके बाद पिन नंबर डालते हैं। इसके बाद एटीएम का कैश बॉक्स ऊपर आ जाता है।
दोनों शातिर आरोपियों ने 31 जनवरी से 8 फरवरी के बीच एटीएम से दो-दो बार रुपए निकाले। रुपए निकालने के लिए एटीएम कार्ड को स्वाइप करते थे। पिन नंबर डालते थे। इसके बाद जब कैश बॉक्स ऊपर आता था, उसी समय पेचकस की मदद से रुपए निकासी मार्ग की जगह पर लगे सेफ्टी ढक्कन को टेढ़ा करके मशीन के अंदर हाथ डाल एक बार में करीब 10 हजार रुपए निकाल लेते थे।
31 जनवरी से 8 फरवरी के दौरान वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों को पूरी जानकारी थी। घटना के समय एक युवक एटीएम के अंदर रहता है तो दूसरा बाहर खड़े होकर पहरेदारी करता है। दोनों शातिर चोरों ने अलग- अलग तारीख पर रुपए निकाले हैं। किस एटीएम से कितनी रकम निकाली गई है, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है। छानबीन चल रही है।
78 हजार 500 रुपए निकाले
आरोपियों ने एक यूनियन बैंक और तीन बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया है। चार मशीनों से 78 हजार 500 रुपए की नगदी निकाली गई है। युवकों ने एक एटीएम कार्ड का दो बार उपयोग किया है। जूनी कामठी थाने की पुलिस अब भी इस प्रकरण में कुछ खास नहीं कर पाई है। हास्यास्पद तो यह भी है कि शहर के करीब दो हजार एटीएम में करोड़ों रुपए रहते हैं। इस तरह की घटनाओं से आखिर इन एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है। न बैंक सामने आ रहे हैं, न ही पुलिस जिम्मेदारी लेने को तैयार है। यह भी साफ है कि बीच-बीच में एटीएम तक चुरा ले जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कामठी क्षेत्र की एटीएम से रुपए चोरी करनेवाले मशीन की प्रक्रिया से पूरी तरह वाकिफ लग रहे हैं। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि एटीएम में घुसने वाले दोनों शातिर चोर कौन थे।
-देवीदास कठाले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, जूनी कामठी थाना, नागपुर शहर
ऐसे हुआ खुलासा
एटीएम की मेंटेनेंस के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मशीनों की मेंटेनेंस का ठेका एफ.आई.एस इंडिया लि. नामक नागपुर की कंपनी को है। इस कंपनी के अधिकारी छगन संभीराम चोरमार (33) मानसी ले-आउट, भरतवाड़ा चौक, पारडी, नागपुर की शिकायत पर कामठी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को एटीएम की पूरी सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हुए हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों की संख्या दो से अधिक हो सकती है।
Created On :   13 Feb 2020 10:39 AM IST