- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध रेती ढो रहे तीन ट्रैक्टर...
अवैध रेती ढो रहे तीन ट्रैक्टर चालकों पर कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक थाना इलाके में तीन ट्रैक्टर सहित 21 लाख 12 हजार की अवैध रेती का भाड़ाफोड़ हुआ है। काला कारोबार करने वाले रेत माफियाओं की कारगुजारी उजागर कर पुलिस ने 3 ट्रैक्टर चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
नागपुर रेलवे स्टेशन पर कुली की गुंडागर्दी
उधर, स्टेशन पर टीटी को नगद हजार रुपए देकर जबरदस्ती सीट रिजर्व कराने के लिए कुली गुंडागर्दी पर उतर आया। झारसुगड़ा तक जाने के लिए टीटी को पैसे दे रहा था, लेकिन टीटी के इनकार करने के बाद कुली तैश में आ गया। उसने धमकाया कि यदि पैसे लेकर टिकट नहीं देंगे तो वो मारपीट की शिकायत दर्ज कराएगा। टीटी कार्यालय में घुसकर कुली ने हंगामा किया। टीटी इकठ्ठा हो गए, तब जाकर मामला शांत करने की कोशिश की गई। टीटी का कहना था कि कुली दलाली का काम करता है और बेखौफ घूमता है, उसे जीआरपी का डर नहीं है।
Created On :   4 Nov 2018 6:35 PM IST