- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- चार सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों...
चार सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों ने गंवाई जान, चार घायल - चौरई, उमरानाला, शिवपुरी और देलाखारी में हुई दुर्घटनाएं

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई। चौरई के झिलमिली में गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। शुक्रवार सुबह शिवपुरी के बाघबर्दिया के समीप बाइक की सीधी भिड़ंत में एक युवक की जान चली गई। तीसरा सड़क हादसा शुक्रवार दोपहर सिल्लेवानी घाट पर हुआ। पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं गुरुवार रात देलाखारी में दो बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। इन प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक मृत-
चौरई के ग्राम झिलमिली में गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि झिलमिली निवासी 35 वर्षीय जगन्नाथ पिता छगनलाल वर्मा पैदल था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बाइक की टक्कर में युवक की मौत-
शिवपुरी थाना क्षेत्र के बाघबर्दिया के समीप शुक्रवार को दो मोटर साइकिल की टक्कर में घायल एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि झुर्रेमाल निवासी 30 वर्षीय बिन्देश पिता केरालाल कवरेती शुक्रवार सुबह अपने साथी के साथ बाइक से खुलसान जा रहा था। बाघबर्दिया के समीप सामने से आ रही बाइक के चालक किशोर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर घायल बिन्देश को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान दोपहर लगभग चार बजे उसकी मौत हो गई।
पिकअप ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक मृत-
नागपुर रोड स्थित सिल्लेवानी घाट पर शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों को पिकअप ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। उमरानाला पुलिस ने बताया कि भंडारकुंड निवासी 16 वर्षीय कमलेश पिता रेवाराम मर्सकोले और संजय मरावी बाइक से सौंसर के रामूढाना जा रहे थे। सिल्लेवानी घाट पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में कमलेश मर्सकोले की मौके पर मौत हो गई। वहीं संजय को गंभीर चोटें आई है।
बाइक की भिड़ंत में तीन घायल-
तामिया के देलाखारी में गुरुवार रात दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों को चोटें आई है। पुलिस ने बताया कि उमरियाढाना निवासी अमरलाल पिता सुखमन धुर्वे और प्रकाश सोनी बाइक से घर जा रहा था। देलाखारी के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अमरलाल धुर्वे और प्रकाश सोनी को चोटें आई है। वहीं दूसरी बाइक सवार योगेश डोंगरे को भी चोटें आई है। प्राथमिक इलाज के बाद प्रकाश सोनी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Created On :   30 Jan 2021 6:35 PM IST