तीन सडक़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान

Three youths lost their lives in three road accidents
तीन सडक़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान
- कोतवाली, कुंडीपुरा और अमरवाड़ा में हुआ हादसा तीन सडक़ हादसों में तीन युवकों ने गंवाई जान

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को हुई तीन दुर्घटनाओं में तीन युवकों की जान चली गई। शहर के चंदनगांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। तीसरा हादसा अमरवाड़ा में हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।
पहला मामला- कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि चांद के खापा भाजीपानी निवासी 43 वर्षीय रामभरोस पिता देवचंद धुर्वे अजनिया स्थित अपने ससुराल आया था। शुक्रवार शाम बाइक से रामभरोस गांव वापस लौट रहा था। सोनाखार रिंगरोड पर किसी अज्ञात वाहन ने रामभरोस को टक्कर मार दी। रामभरोस की मौके पर मौत हो गई।
दूसरा मामला- कोतवाली पुलिस ने बताया कि कालरी मोहगांव निवासी 22 वर्षीय अतुल पिता सुधाकर धुर्वे शहर के प्रज्ञापुरम निवासी बड़े पिता के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार रात वह अपने दोस्त से मिलने बाइक से घर से निकला था। चंदनगांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अतुल धुर्वे की मौके पर मौत हो गई।
तीसरा मामला- अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि अमरवाड़ा के छुआदेही निवासी 22 वर्षीय राजेश वर्मा शुक्रवार को चिखली गया था। यहां से लौटते वक्त चिखली से सहकारी के बीच किसी अज्ञात वाहन ने राजेश को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल राजेश को अमरवाड़ा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में राजेश की मृत्यु हो गई।

Created On :   8 Oct 2022 10:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story