दो मासूमों की गला घोंटकर हत्या: बोरी में मिली वंश की लाश, प्रेम प्रकरण की बलि चढ़ा रोशन

Throat stroke of two innocents: dead body found in sack, love matter
दो मासूमों की गला घोंटकर हत्या: बोरी में मिली वंश की लाश, प्रेम प्रकरण की बलि चढ़ा रोशन
दो मासूमों की गला घोंटकर हत्या: बोरी में मिली वंश की लाश, प्रेम प्रकरण की बलि चढ़ा रोशन

डिजिटल डेस्क,नागपुर/अमरावती। दो परिवारों पर उस समय कहर टूट पड़ा जब उनके घर के चिराग की निर्ममता से हत्या कर दी गई। नागपुर और अमरावती में दो एेसी घटनाएं सामने आई जिसमें नागपुर निवासी वंश यादव व अमरावती के धारणी निवासी रोशन कसदेकर का पहले अपहरण किया गया पश्चात मौत के घाट उतार दिया गया।

एक सप्ताह पहले लापता हुआ था वंश
सोनेगांव थानांतर्गत आठ दिन पहले प्रतापनगर थाना क्षेत्र से गायब हुए एक 7 वर्षीय बालक की हत्या कर शव बोरे के अंदर  भरकर सोनेगांव  तालाब परिसर में फेंक दिया गया। मृतक बालक का नाम वश ओमप्रकाश यादव खामला निवासी बताया गया है।  इस बालक की गला घोंटकर हत्या किए जाने का संदेह सोनेगांव की पुलिस ने व्यक्त किया है। शहर के थानों में गुमशुदा की शिकायत के मामलों को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है। यही कारण है कि पिछले कुछ सालों में गुमशुदा हुए बालकों में से अधिकांश की हत्या कर दी गई। आठ दिन पहले प्रतापनगर थाने में वंश यादव के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन पुलिस उसे खोज नहीं पाई।

मार्निंग वाक के लिए निकलने लोगों ने दी पुलिस को सूचना
आज सुबह सोनेगांव तालाब परिसर में सुबह टहलने निकलने नागरिकों को बोरे से दुर्गंध आने पर नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद सोनेगांव के वरिष्ठ थानेदार संजय पांडे सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।संजय पांडे ने बताया कि बोरे के अंदर से मिले शव की पहचान वंश यादव के रूप में की गई है। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई। बोरे के पास रस्सी मिली है  जिससे यह लग रहा है कि किसी ने उसकी गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को बोरे के अंदर भरकर तालाब के पास किनारे में डाल दिया। उसका शव पूरी रह खराब हो चुका था।  पुलिस ने शव को बोरे के अँदर से बाहर निकाला। संभावन व्यक्त की जा रही है कि वंश की हत्या चार-पांच दिन पहले ही कर दी गई थी। उसके बाद उसके शव को बोरे के अंदर डालकर उसे तालाब परिसर में ऐसी जगह पर फेंक दिया गया जहां पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। यही कारण है कि आज सुबह टहलने वाले नागरिकों को दुर्गंध आने के बाद तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर उसे शासकीय अस्पताल भेज दिया है। वंश यादव 4थीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता मवेशियों की खरीदी-बिक्री  का व्यवसाय करते हैं। सोनेगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसने और क्यों की मासूम की हत्या
सोनेगांव पुलिस के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि  आखिर मासूम वंश यादव की हत्या किसने और क्यों की?  पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वंश का  शव जिस जगह पर पाया गया, वहीं पास में ही सोनेगांव पुलिस चौकी है लेकिन  ताजुब की बात यह ह कि पुलिस चौकी के कर्मचारियों को भी बोरे में शव भरकर फेंकते समय कोई दिखाई नहीं दिया। क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि इस पुलुस चौकी के कर्मचारी अक्सर नदारद रहते हैं।

इधर प्रेम प्रकरण की बलि चढ़ा रोशन
अमरावती के धारणी में 9 साल के मासूम की हत्या कर दी गई। मृतक बालक का नाम रोशन नंदलाल कसदेकर है। प्रेम प्रकरण के चलते रोशन का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था।  गुरुवार की सुबह पोटीलावा गांव के समीप जंगल में रोशन की लाश बरामद हुई। जानकारी के अनुसार आरोपी रवि मोतीलाल जावरकर (19) पातक निवासी रोशन की बहन से एकतरफा प्रेम करता था और फोन पर अक्सर धमकी देता था कि यदि वह उससे फोन पर बात नहीं की या बताए जगह पर मिली नहीं तो उसके भाई की हत्या कर देगा। बुधवार की दोपहर रोशन जब स्कूल से वापस आ रहा था तब आरोपी रवि ने उसे जबर्दस्ती अपनी बाइक पर बिठाया और दूर जंगल में ले जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। गुरुवार की सुबह रोशन का शब जंगल से गुजर रहे कुछ लोगों को दिखाई दिया। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर 363 ,302 के तहत मामला दर्ज किया है।  आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। 

Created On :   5 April 2018 2:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story