- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
अडानी की परियोजना को मदद नहीं करने के कारण बावनकुले का टिकट कटा- सावंत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने दावा किया है कि ऊर्जा उत्पादक अडानी ग्रुप की कंपनी की परियोजना को मदद नहीं करने के कारण भाजपा नेता व प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का टिकट काट दिया गया। रविवार को ट्वीट करके सावंत ने कहा कि नागपुर की कामठी सीट से बावनकुले का टिकट प्रदेश नहीं बल्कि दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने काटा है। सावंत ने कहा कि अडानी ग्रुप की परियोजना को मदद नहीं करने का फटका बावनकुले को लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक मित्र को मदद नहीं करने की बात दिल्ली को खटक गई। सावंत ने कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री के उद्योगपति मित्रों का कितना दबदबा है यह बावनकुले के टिकट कटने से साफ हो जाता है। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने बावनकुले का टिकट कटने के बाद उन्हें विधानसभा चुनाव में पूर्व विदर्भ के प्रचार प्रमुख पद की जिम्मेदारी दी है।