- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- कवठा वारा में 3 युवकों पर बाघ का...
कवठा वारा में 3 युवकों पर बाघ का हमला
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। पांढरकवडा तहसील के कवठा वारा गांव में बुधवार की दोपहर 12 बजे एक बाघ ने 3 युवकों पर हमला कर दिया। जिसमें एक गंभीररूप से घायल हो गया। यह घटना कवठा गांव से थोड़ी दूरी पर एक खेत में घटी। आगामी हनुमान जयंती को देखते हुए खेत में मंदिर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। उसी मंदिर का काम देखकर वापस लौट रहे इन तीन दोस्तों पर अचानक बाघ ने हमला कर दिया। उसमें से एक गंभीररूप से घायल हुआ है। घायल का नाम वैभव उर्फ नयन गंगाधर भोयर (25) बताया गया है तो अन्य 2 मामूली घायल हुए है। उनमें संकेत मिसाल और प्रमोद जिरकंडे शामिल हंै। वैभव के पिठ पर पंजे के नाखुनों के निशान है। उसी प्रकार उसके पैर को बाघ ने काटने से वह बुरी तरह लहुलूहान हुआ है। इस समय बाकी 2 दोस्तों ने बाघ को भगाने की कोशिश की तब उन्हें भी मामूली चोट आयी है। घटना के समय यह लोग बजरंगबली का मंदिर बनाने के दृष्टि से जायजा लेने के लिए खेत में गए थे। वहां से लौटकर आते समय यह घटना घटी। घटना के बाद बचे दो युवकों ने बाघ का ध्यान बंटाने का प्रयास किया। यही नहीं बचाव के लिए शोर भी मचाया जिसके चलते लोग आते देख बाघ भाग खड़ा हुआ। वैभव को पहले पांढरकवडा ग्रामीण अस्पताल, बाद में यवतमाल जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है। उसके पैर पर बाघ के चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं।
Created On :   24 March 2022 7:06 PM IST