महिला पर बाघ ने किया हमला - मौके पर मौत -महुआ बीनने गई थी मृतका

Tiger attacked on the woman - Death on the spot - went to pick up the dead
महिला पर बाघ ने किया हमला - मौके पर मौत -महुआ बीनने गई थी मृतका
महिला पर बाघ ने किया हमला - मौके पर मौत -महुआ बीनने गई थी मृतका

डिजिटल डेस्क, सिवनी । आज प्रात: यहां पेंच टाइगर रिजर्व के खम्बा गांव के जंगल में महुआ लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया। बताया गया कि महिला अकेली महुआ बीनने गई थी। महिला जब महुआ बीन रही थी इसी बीच घात लगाए बैठे बाघ ने उस पर हमला की दिया । महिला का बचाव करने आस पास कोई नहीं था । महिला को घसीट कर बाघ  काफी दूर ले जाकर  उसको खा गया। काफी देर तक घर वापस न आने पर महिला के परिजन उसे खोजते हुए वहां पहुँचे तो महिला का शव छत विक्षत मिला। मौके पर पेंच पार्क का अमला पहुँच गया था ।
 

Created On :   8 April 2020 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story