48 घंटों से लुकाछिपी का खेल, फिर वन विभाग की टीम और बाघ का हुआ आमना-सामना

Tiger came in search of its territory, Now returned from Mihan
48 घंटों से लुकाछिपी का खेल, फिर वन विभाग की टीम और बाघ का हुआ आमना-सामना
48 घंटों से लुकाछिपी का खेल, फिर वन विभाग की टीम और बाघ का हुआ आमना-सामना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 48 घंटों से लुकाछिपी का खेल खेल रहा बाघ आखिरकार सामने आया। सोमवार तड़के वन विभाग को वह सड़क किनारे एक खेत में बैठा दिखाई दिया। कुछ देर बाद बाघ ने वहां की जगह छोड़ वन विभाग के द्वारा लगाए गए कैमरों की ओर रुख किया। दिनभर खड़का में छानबीन जारी रही। हालांकि इस बीच गत दो दिन में बुटीबोरी क्षेत्र व हिंगना में कई किसानों को बाघ दिखा, इसकी चर्चा है। हालांकि वन विभाग ने इसकी अभी तक पुष्टि नहीं की। लेकिन सोमवार को वन विभाग के सामने ही बाघ के दर्शन होने पर सारी हकीकत सामने आ गई।

Created On :   25 Nov 2019 1:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story