धनवर्षा कराने के लिए करंट लगाकर किया बाघ का शिकार

Tiger hunted by applying current to get money rain
धनवर्षा कराने के लिए करंट लगाकर किया बाघ का शिकार
धनवर्षा कराने के लिए करंट लगाकर किया बाघ का शिकार



- वन विभाग ने पकड़े चार आरोपी, खाल, दंात और पंजे बरामद
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। पश्चिम वनमंडल के अंतर्गत सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में करंट लगाकर बाघ का शिकार किया गया है। दो माह की सर्चिंग के बाद वन विभाग की टीम ने बुधवार रात चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां इन्होंने करंट लगाकर बाघ का शिकार करना स्वीकारा है। आरोपियों ने बताया कि बाघ की खाल, नाखून, दांत के जरिए धनवर्षा करने के लिए इसका शिकार किया था। जनवरी माह में शिकार करने के बाद चमड़ा, दांत, नाखून, खोपड़ी अलग-अलग जगह करीब 8 माह तक छुपाकर रखा था। सभी आरोपी झिरपा परिक्षेत्र के मीराकोटा ग्राम निवासी नारायण लेखराम पचलिया, श्रीलाल मोहन भारती, राजेश मेंहगू भारती और हरिचंद जगदीश ढाकरिया को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने तालाब से बाघ की खाल के अलावा पत्थर के नीचे छुपाकर रखे दांत और अन्य अवशेष आरोपी के घर से बरामद किए है। इस कार्रवाई में एसडीओ अनादि बुधोलिया, कीर्ति बाला गुप्ता, लिंकन राठौर, मनोज मस्तकार, मंंगल सिंह उईके, सौरभ सिंह चौहान, अरविंद टांडेकर, सतीश डेहरिया, धनकुमार चौधरी शामिल रहे।
ऐसे पहुंचे आरोपी तक
पश्चिम वनमंडल डीएफओ आलोक पाठक ने बताया कि मुखबिर से हमें सूचना मिली थी कि झिरपा परिक्षेत्र के अंतर्गत मीराकोटा गांव में कुछ लोगों ने बाघ का शिकार किया है। बाघ के अवशेष से आरोपी धनवर्षा करवाकर अमीर बनना चाहते है। इसके लिए वन रक्षक लिंकन सिंह राठौर को पडि़हार बनाकर भेजा गया था। अगले दिन वन विभाग की टीम ने डॉग स्कूबी की मदद से आरोपी के घर में दबिश दी, जहां से अलग-अलग स्थानों से बाघ के अवशेष जब्त किए। बाघ की उम्र तकरीबन आठ साल है।

Created On :   5 Aug 2021 9:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story