बाघ ने गांव में दी दस्तक ,  कोठे पर बंधे मवेशी का किया शिकार

Tiger knocked in the village, hunted cattle tied to the brothel
बाघ ने गांव में दी दस्तक ,  कोठे पर बंधे मवेशी का किया शिकार
बाघ ने गांव में दी दस्तक ,  कोठे पर बंधे मवेशी का किया शिकार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चौरई से दो किमी दूर डुंगरिया गांव के पास हाइवे से लगे किसान के निवास से शनिवार सुबह बाघ ने एक मवेशी को अपना शिकार बना लिया । इसके बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर वन विभाग का अमला और पेंच नेशनल पार्क की टीम मौके पर पहुंच गई है जो बाघ की सर्चिंग में जुटी है। बीट प्रभारी बसंत बैस ने बताया कि चौरई से दो किमी दूर डुंगरिया गांव के पास मनीराम  वर्मा के खेत के कोठे में बंधे मवेशी पर शनिवार सुबह बाघ ने हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। इसके आसपास जो पग मार्क मिले है वह बाघ के है जिसके बाद सर्चिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए वन विभाग के स्थानीय अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा  पेंच नेशनल पार्क की टीम भी मौके पर पहुंची है। वन विभाग की टीम द्वारा बाघ की सर्चिंग करने के अलावा यहां पर कैमरे लगाए जा रहे है।
पांच गांवों में अलर्ट
छिंदवाड़ा सिवनी हाइवे से तकरीबन 300 मीटर दूरी पर मनीराम वर्मा का खेत है जहां पर बाघ ने हमला किया। इसके आसपास झाडिय़ा और सागौन के पेड़ है जिसके बाद अंदेशा जताया जा रहा है कि बाघ इसी क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से डुंगरिया सहित चौरई, सीतापार, खैरी, हसनपुर गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को सूचित कर दिया गया है।
15 दिन पहले भी दिखा था मूवमेंट
इसके पहले भी इसी क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट दिखी थी। यहां पर फुलारा  टोल नाका के पास 8 नवंबर की रात को बाघ की लोकेशन ट्रेस हुई थी।  सिवनी में बाघ दिखने की सूचना मिलने के बाद चौरई और इससे लगे आसपास के गांवों में अलर्ट रहने की सूचना जारी हुई थी लेकिन एक बार फिर बाघ की दस्तक ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है।
 

Created On :   23 Nov 2019 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story