- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- सौंसर के कन्हान रेंज में मिला बाघ...
सौंसर के कन्हान रेंज में मिला बाघ का शव
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दक्षिण वनमंडल के सौंसर अनुभाग अंतर्गत कन्हान वन परिक्षेत्र के जंगल में बाघ का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। बुधवार सुबह गश्ती के दौरान वनरक्षक को बाघ का शव दिखा जिसकी सूचना वन अधिकारियों को दी गई। सौंसर के कन्हान वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बिछुआ ब्लाक के साहनवाड़ी ग्राम से लगे कंपार्टमेंट नंबर 1615 भूतनसावंगी के पास यह शव नदी किनारे वन विभाग को मिला है।
वन अधिकारियों के अनुसार शव एक या दो दिन पुराना है जो पूरी तरह सुरक्षित है। प्राथमिक जांच के दौरान बाघ के शव में कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। वन विभाग की टीम ने बाघ के शव का पोस्र्टमार्टम कराने के बाद बिसरा फारेंसिंक टीम को जांच करने के लिए पहुंचा दिया है। इसके बाद ही बाघ की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। नर बाघ की उम्र पांच से छह साल की बताई जा रही है जिसका पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के आसपास मूवमेंट बना हुआ था। डीएफओ अखिल बंसल सहित वन विभाग के अमले ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। देर शाम रामाकोना में सीतापुर मार्ग पर स्थित वन डिपो में बाघ का अंतिम संस्कार किया गया। इन दिनों चल रही वन्य प्राणी गणना के दौरान बाघ का शव मिलने से वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है।
गणना में मिले थे साक्ष्य
दक्षिण वनमंडल में चली वन्य प्राणियों की गणना के पहले चरण की गणना पूरी हो चुकी है। इसके बाद पांच रेंजों में बाघ एवं छह रेंजों में तेंदुए होने के साक्ष्य पाए गए है। यहां पर पगमार्क, विष्ठा, खरोंच आदि के जरिए साक्ष्य जुटाए गए है। इसके अलावा सर्वेक्षण में हिरण, खरगोश, जंगली मुर्गा, लंगूर, जंगली सुअर, नीलगाय, भेडक़ी आदि वन्य प्राणियों के साक्ष्य भी मिले हैं।
इनका कहना है
- कन्हान रेंज के कंपार्टमेंट नंबर 1615 में बाघ का शव मिला है। नर बाघ की उम्र तकरीबन पांच से छह साल के बीच है और इसका शव पूरी तरह सुरक्षित है। बिसरा फॉंरेंसिक टीम को पहुंचा रहे हैं जिससे मौत के कारण पता चल पाएगा।
- अखिल बंसल, डीएफओ
Created On :   29 Dec 2021 10:51 PM IST