सिल्लेवानी के जंगलों में दो दिनों से बना हुआ बाघ का मूवमेंट

Tigers movement made in the forests of Silewani for two days
सिल्लेवानी के जंगलों में दो दिनों से बना हुआ बाघ का मूवमेंट
- आसपास के पांच गांवों में अलर्ट, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम सिल्लेवानी के जंगलों में दो दिनों से बना हुआ बाघ का मूवमेंट


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। दक्षिण वनमंडल के सिल्लेवानी रेंज के पालातरा बीट के आसपास बाघ का मूवमेंट बना हुआ है। बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से तकरीबन पांच से छह वर्ष का वयस्क बाघ इस क्षेत्र में है। मंगलवार सुबह भी पालातरा बीट में सुबह साढ़े दस बजे के आसपास खेत से लगे नाले में ेबाघ का मूवमेंट होने की सूचना वनरक्षक को ग्रामीणों ने दी। इसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है। हालांकि इसके बाद से अब तक बाघ का कोई मूवमेंट नहीं देखा गया था।  
इन गांवों में जारी हुआ अलर्ट
दक्षिण वनमंडल के सिल्लेवानी रेंज के पालातरा बीट के पास बाघ का मूवमेंट होने के बाद वन विभाग की टीम ने यहां पर अलर्ट जारी कर दिया है। इस क्षेत्र से लगे हुए गांव पालातरा, बोरिया, जामलापानी, टेकापार, टेकाड़ी गांवों में मुनादी करा दी गई है। यहां पर गा्रमीणों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
बनाई गई जांच टीम, करेगी मॉनीटरिंग
सिल्लेवानी रेंज के पालातरा बीट में बाघ का मूवमेंट होने के बाद दिन भर वन विभाग की टीम जुटी रही। इस बीच उन्हें बाघ का मूवमेंट दिखा नहीं है। नजर रखने के लिए बिछुआ और सिल्लेवानी सर्किल की टीम बनाई गई है जो लगातार सर्चिंग करेगी।
इनका कहना है
-सिल्लेवानी रेंज के पालातरा में बाघ के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर अमले को अलर्ट किया गया है साथ ही आसपास के गांवों में मुनादी करा दी गई है।
- बी.आर. सिरसाम, एसडीओ, दक्षिण वनमंडल

Created On :   8 Feb 2022 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story