शिकंजे में बाघिन 'टी-27', गांव में मचा रखा था आतंक

Tigers T-27 in the clutches, kept the heat in the village
शिकंजे में बाघिन 'टी-27', गांव में मचा रखा था आतंक
शिकंजे में बाघिन 'टी-27', गांव में मचा रखा था आतंक

डिजिटल डेस्क,नागपुर। ब्रह्मपुरी तहसील में पिछले कुछ दिनों से आतंक मचाने वाली बाघिन को वन विभाग ने पकड़ लिया। हलदा-आवलगांव क्षेत्र में हलदा से दो किमी दूर बलकीदेव के जंगल में इंजेक्शन देकर बाघिन को बेहोश किया गया। अनुमान है कि यह वही बाघिन है,जिसने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था। इसके चलते नागपुर के मुख्य वन संरक्षक ने लोगों के लिए खतरा बताकर ब्रह्मपुरी वनक्षेत्र की इस बाघिन 'टी-27 कब-1' को गोली मारने के आदेश दिए थे। वन विभाग के इस फैसले के खिलाफ डॉ. जैरील बनायत ने कोर्ट में याचिका दायर की थी।

बलकीदेव जंगल में शिकारी नवाब शाफत अली खान ट्रेंक्यूलाइज किया। और उसे पिंजरे में कैद किया। हालांकि वनविभाग ने यह साफ नहीं किया कि यह वही बाघिन है। जांच करने के बाद ही साफ होगा कि यह वही बाघिन है या नहीं। गौरतलब है कि ब्रह्मपुरी तहसील के कुछ गांवों में पिछले दो माह से टी-27 बाघिन ने आतंक मचा रखा था। इससे ग्रामीणों में रोष था। वे आंदोलन पर भी उतारू थे। तभी से इस बाघिन की तलाश जारी थी, परंतु वह बार-बार चकमा दे जाती थी। हाल ही में जिला दौरे पर आए विभागीय आयुक्त ने बाघ को पकड़ने के लिए देश की सर्वोत्तम प्रणाली का उपयोग करने की बात कही थी।

Created On :   11 July 2017 12:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story