मोर्हरम और दशहरा त्यौहार पर रहेगी पैनी नजर, तैनात रहेंगे सशस्त्र बल

tight security will available during muharram and dashahara
मोर्हरम और दशहरा त्यौहार पर रहेगी पैनी नजर, तैनात रहेंगे सशस्त्र बल
मोर्हरम और दशहरा त्यौहार पर रहेगी पैनी नजर, तैनात रहेंगे सशस्त्र बल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इस वर्ष नवरात्र, दशहरा और मोहर्रम पर्व एक साथ मनाए जाएंगे। तीनों त्यौहारों को शांति और सौहार्द से मनाने मध्यप्रदेश सरकार समेत सभी जिला प्रशासन और पुलिस महकमे ने विशेष तैयारी की है। इसी के तहत छिंदवाड़ा शहर में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को देखते हुए विशेष सशस्त्र बल के जवानों को कमान सौंपी जाएगी। जिला पुलिस के साथ विशेष सशस्त्र बल की तीन कंपनियों के जवानों की त्यौहारों में ड्यूटी लगाई जाएगी। एक कंपनी में 100 से 130 तक जवान होते है जो सुरक्षा व्यवस्था को कायम रखने तैनात रहेंगे। जरुरत पडऩे पर सिवनी से IG रिजर्व के जवानों को बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि 21 सितंबर से नवरात्र, 30 सितंबर को दशहरा और 1 अक्टूबर को मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। SP गौरव तिवारी द्वारा जरुरत के मुताबिक भोपाल मुख्यालय से पुलिस बल की मांग की जाएगी। 

जिला प्रशासन ने भी की तैयारी

दशहरा और मोहर्रम पर्व शांति, सौहार्द और सदभावना से मनाने कलेक्टर जेके जैन ने पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि जुलूस में शस्त्र और चाइना पटाखों आदि का इस्तेमाल न करें। इसके अलावा दुर्गोत्सव पंडालों, दशहरा मैदान, विसर्जन स्थल और मोहर्रम कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाने अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई है।

Created On :   15 Sept 2017 7:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story