बाघिन के हमले में किसान की मौत, गुस्साए गांववालों ने किया चक्काजाम, लोगों में दहशत

tigress attacked on a farmer, he died
बाघिन के हमले में किसान की मौत, गुस्साए गांववालों ने किया चक्काजाम, लोगों में दहशत
बाघिन के हमले में किसान की मौत, गुस्साए गांववालों ने किया चक्काजाम, लोगों में दहशत

डिजिटल डेस्क, वर्धा। आष्टी के वडाला (शहीद) गांव में उस वक्त हड़कंप मचा, जब खेत में काम कर रहे किसान को बाघिन ने शिकार बनाया। बाघिन के हमले में किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना शाम 6 बजे की है, जब भीवाजी गोंडूजी हरले नामक किसान किराए के खेत में बैल चरा रहा था। तभी घर लौटते वक्त बाघिन ने उसपर हमला कर दिया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपए देने का आश्वासन दिया। 

तीन लोगों पर भी किया था हमला

इससे पहले भी बाघिन ने ब्रम्हपुरी के जंगल में तीन लोगों पर हमला किया था। जिसके बाद बाघिन को ट्रंकुलाइज कर बोरधरन के जंगल में छोड़ा गया था। बताया जा रहा है कि बाघिन रास्ता भटक गई है। पिछले 15 दिनों से इलाके में उसकी दस्तक से लोगों ने डर का माहौल है। 

गांव में तनाव के बाद बुलाया पुलिस बल

घटना से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। गांव में तनाव बढ़ते देख वर्धा, आर्वी, पुलगांव, देवली, तलेगांव और आष्टी से पुलिस दल बुलाया गया। बुधवार को पोर्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। हालांकि इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Created On :   20 Sept 2017 11:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story