पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी- 213 की संदिग्ध स्थिति में मौत 

Tigress P-213 dies in suspicious condition in Panna Tiger Reserve
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी- 213 की संदिग्ध स्थिति में मौत 
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी- 213 की संदिग्ध स्थिति में मौत 

डिजिटल डेस्क  पन्ना । पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों के संसार को आवाद करने में अहम भूमिका अदा करने वाली बाघिन पी-213 के मौत की जानकारी सामने आई है। बाघिन का तीन दिन पुराना शव पन्ना टाइगर रिजर्व स्थित महुआ मोड़ बीट में मिला। मृत बाघिन का शव पूरी तरह से खराब होने के साथ ही उसके शरीर के प्रमुख आंतरिक अंग लीवर, सिर, किडनी भी जांच के दौरान नहीं पाये गये हंै। बाघिन की कैसे और किन परिस्थितियों में मौत हुई, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। बाघिन की मौत के संबंध में निगरानी दल द्वारा पार्क प्रबंधन को रविवार को सुबह सूचना दी गई। 
चर्चित रही बाघिन पी-213
बाघिन पी-213 पन्ना टाइगर रिजर्व की सबसे चर्चित और चहेती बाघिन थी। ताल गांव रेस्ट हाउस में आराम फरमाते हुए बाघिन की फोटो लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई थी। स्वभाव से सीधी और पर्यटकों को सहजता से दिख जाने वाली बाघिन ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। इसलिए लोग इसे पन्ना की च्रानीज् कहकर पुकारते थे। बाघों को आबाद करने में अहम भूमिका निभाने वाली पी-213 बाघ पुनस्र्थापना योजना के तहत कान्हा से बाघिन टी-2 की संतान है। 

Created On :   29 Jun 2020 2:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story