- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 5 नवंबर तक एसटी बसों का किराया...
5 नवंबर तक एसटी बसों का किराया बढ़ा, 10 प्रतिशत अधिक देना होगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहारों के कारण यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है। ट्रेनों के साथ बसों में भी जमकर भीड़ देखने मिल रही है। लेकिन इन दिनों एस टी बसों का किराया यात्रियों की जेब खाली कर रहा है। क्योंकि प्रशासन ने 24 अक्तूबर के मध्यरात्रि से 5 नवंबर तक 10 प्रतिशत एस टी बसों का सफर महंगा कर दिया है। ऐसे में नागपुर से पुणे शिवशाही का किराया 15 सौ को भी पार कर गया है। ऐसे में ट्रेनें हाउसफुल व निजी बसों में लूट के बाद एस टी बसों पर निर्भर रहनेवाले यात्रियों पर जाएं तो जाएं कहां की स्थिति आ गई है। यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए परेशान हो रहे हैं।। नागपुर विभाग में कुल 580 से ज्यादा बसें है। जिसमें लाल बसों के अलावा शिवशाही बसें भी शामिल हैं। इन बसों पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री निर्भर रहते हैं। दिवाली के दिनों में रेलवे के अलावा बसों में भी यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एस टी प्रशासन ने हालही में किराया बढ़ाया है।
शिवशाही का किराया
शहर पुराना किराया नया किराया
पुणे 1370 1507 रुपये
हैद्राबाद 900 990 रुपये
यवतमाल 290 320
चंद्रपुर 290 320
औरंगाबाद 940 1034 रुपये
वर्धा 145 159 रुपये
लाल बसों का किराया
रायपुर 305 335 रुपये
चंद्रपुर 195 205 रुपये
पुणे 925 1017 रुपये
औरंगाबाद 635 698 रुपये
शिवनी 150 165 रुपये
इंदौर 665 731 रुपये
कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
दिवाली के दो दिन पहले एस टी प्रशासन उपरोक्त बढ़ाये किराये से मिलेनेवाली आमदनी से कर्मचारियों को खुश करनेवाली है। कर्मचारियों को ढाई हजार रुपये बोनस दिया जाने वाला है। हालांकि इससे कर्मचारी संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। कंर्मचारियों का कहना है कि इतनी महंगाई में ढाई हजार रुपए में दिवाली कैसे मनाई जा सकती है। महाराष्ट्र एस टी कामगार सेना ने बोनस की राशि बढ़ाने की मांग भी की है।
Created On :   25 Oct 2019 4:12 PM IST