- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वर्धा जिले में कुपोषण का दंश, 1181...
वर्धा जिले में कुपोषण का दंश, 1181 बच्चे हैं पीड़ित, 413 अति कुपोषित, सरकारी योजनाएं हो रही फेल

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले में कुपोषण से निपटने के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रहीं हैं। इसके बावजूद कुपोषण कम नहीं हो रहा, जिससे जून माह तक 1181 बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। इसमें से 768 मध्यम कुपोषित व 413 बच्चे तीव्र अति कुपोषित हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। ऐसी जानकारी वर्धा जिला परिषद महिला व बालकल्याण विभाग के विस्तार अधिकारी विजय तड़स ने दी।
जिले के 0 से 5 वर्ष के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनवाड़ी के जरिये गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषक आहार दिया जाता है। इसके अलावा समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच भी की जाती है। बावजूद इसके कुपोषण कम नहीं हो रहा है। वर्धा जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा जिले में जून तक 413 तीव्र अति कुपोषित बच्चे पाए गए हैं।
इसमें वर्धा शहर, वर्धा ग्रामीण, हिंगणघाट तहसील, समुद्रपुर तहसील, सेलू तहसील, आर्वी तहसील, देवली तहसील, आष्टी शहीद तहसील तथा कारंंजा घाड़गे तहसील प्रभावित बताई जा रही हैं। जिले में मध्यम तीव्र कुपोषित बच्चों की संख्या 768 है। वर्धा शहर में 50 बच्चे, वर्धा ग्रामीण में 142 बच्चे, हिंगणघाट तहसील में 131 बच्चे, समुद्रपुर तहसील में 69 बच्चे, सेलू तहसील में 81 बच्चे, आर्वी तहसील में 75 बच्चे, देवली तहसील में 70 बच्चे, आष्टी शहीद तहसील में 77 बच्चे तथा कारंजा घाड़गे तहसील में 73 बच्चे पाए गए हैं। जिले में दो वर्ग में पाए गए कुपोषित बच्चों को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
शुरू होगा बाल विकास केंद्र
अति तीव्र कुपाषित बच्चों के लिए ग्राम बाल विकास केन्द्र शुरू किया जाने वाला है। वर्तमान में 49 ग्राम विकास केन्द्र की शुरुआत की गयी है। इन केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को आहार व औषधि उपचार दिया जा रहा है।
62 हजार 761 बच्चों को मिल रहा पोषक आहार
जिले के 8 तहसील व एक शहरी क्षेत्र मिलाकर 1 हजार 467 आंगनवाड़ी केन्द्र शुरू है। इन आंगनवाड़ी केंद्र में 0 से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों को सकस आहार दिया जाता है। जिले के कारंजा तहसील के 5 हजार 330 बच्चे, आष्टी तहसील के 4 हजार 451 बच्चे, देवली तहसील के 6 हजार 506 बच्चे, आर्वी तहसील के 6 हजार 380 बच्चे, वर्धा शहरी क्षेत्र के 8 हजार 181 बच्चे, वर्धा ग्रामीण क्षेत्र के 8 हजार 462 बच्चे, हिंगणघाट तहसील के 8 हजार 137 बच्चे, समुद्रपुर तहसील के 7 हजार 813 बच्चे तथा सेलू तहसील के 7 हजार 501 बच्चों को सकस आहार दिया जा रहा है।
Created On :   5 July 2018 3:16 PM IST